scorecardresearch

YouTube Updates: कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब लाया खास फीचर, अब लाइवस्ट्रीम करना होगा और रोमांचक.. जानें इस फीचर को

यूट्यूब ने अपने नए अपडेट में ऐसे खास फीचर जोड़े हैं जो लाइवस्ट्रीम के दौरान क्रिएटर और ऑडियंस दोनों के लिए खास होगा. इसमें एआई फीचर भी जोड़े गए हैं. खास ही ऑडियंस गेम भी खेल सकेगी. और एआई खुद शॉर्ट क्रिएट कर देगा.

YouTube ने अपने Made on YouTube इवेंट में लाइवस्ट्रीमिंग सेवा के लिए कई बड़े अपडेट्स का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि ये बदलाव क्रिएटर्स और ऑडिएंस दोनों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं. इन अपडेट में गेमिंग, एआई फीचर्स, ड्यूल-फॉर्मेट स्ट्रीमिंग और नए विज्ञापन मॉडल जैसी सुविधाएं शामिल हैं. 

लाइवस्ट्रीम में आएंगे इंटरएक्टिव गेम्स
YouTube ने अपने Playables फीचर को अब लाइवस्ट्रीमिंग में भी जोड़ दिया है. पहले इसे केवल कुछ सीमित गेम्स के लिए उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब क्रिएटर्स 75 से अधिक इंटरएक्टिव गेम्स जैसे Angry Birds Showdown, Cut the Rope, Tomb of the Mask, और Trivia Crack चुन सकते हैं. क्रिएटर्स लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान इन गेम्स को खेल सकेंगे, ऑडिएंस चैट के जरिए उनसे जुड़ पाएंगे और इस दौरान क्रिएटर्स अपनी स्ट्रीम को मोनेटाइज भी कर सकेंगे.

ड्यूल-फॉर्मेट स्ट्रीमिंग
एक और बड़ा बदलाव है Dual-format Streaming. इसके जरिए क्रिएटर्स अब एक साथ हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल दोनों फॉर्मेट में लाइव जा सकेंगे. इसका फायदा यह होगा कि चाहे ऑडिएंस मोबाइल पर हो या डेस्कटॉप पर, सभी को बेहतर और अनुभव मिलेगा. खास बात यह है कि सभी दर्शक एक ही लाइव चैट में जुड़े रहेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

मोबाइल से लाइव रिएक्शन
YouTube ने लाइव रिएक्शन फीचर को भी और बढ़ाया है. अब क्रिएटर्स मोबाइल से सीधे लाइव जा सकेंगे और साथ ही अन्य चल रही स्ट्रीम्स पर रियल-टाइम रिएक्शन भी दे पाएंगे. इससे इंटरएक्शन और भी रोचक और मजेदार हो जाएगा.

एआई-पावर्ड हाइलाइट्स और प्रैक्टिस मोड
इस अपडेट का एक और खास फीचर है AI Highlights. इसके जरिए YouTube अपने आप किसी भी लाइवस्ट्रीम के खास पलों को चुनकर उन्हें शॉर्ट्स में बदल देगा. इससे क्रिएटर्स को अपनी स्ट्रीम को और ज्यादा लोगों तक पहुंचाने और शेयर करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, एक नया Practice Mode भी जोड़ा गया है. इससे क्रिएटर्स लाइव जाने से पहले अपने सेटअप और सभी सेटिंग्स को टेस्ट कर पाएंगे.

मोनेटाइजेशन के नए विकल्प
YouTube ने विज्ञापन और मेंबरशिप फीचर्स में भी बदलाव किए हैं. अब Side-by-Side Ads उपलब्ध होंगे, जो कंटेंट को क्रॉस किए बिना स्क्रीन पर दिखाई देंगे. यानी ऑडिएंस बिना स्ट्रीम रुके विज्ञापन देख सकेंगे. इसके साथ ही, अब क्रिएटर्स के पास यह विकल्प भी होगा कि वे किसी पब्लिक लाइवस्ट्रीम को आसानी से मेंबर्स-ओनली स्ट्रीम में बदल सकें. इससे उन्हें खास ऑडिएंस को रिवॉर्ड देने और ज्यादा फैन्स को पेड मेंबरशिप लेने के लिए प्रोत्साहित करने का मौका मिलेगा.