scorecardresearch

देश की पहली फ्लैक्स फ्यूल हाइब्रिड कार लॉन्च, जानिए Flex fuel क्या और इसके फायदे

पेट्रोल की कीमत का दर्द कम करने के लिए मोदी सरकार गंभीरता से लगी हुई है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसी कड़ी में टोयटा फ्लेक्स फ्यूल कार का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया. ये प्रोजेक्ट प्रदूषण को कम करने को लेकर भी बेहद अहम है. ये वो कार है जो एक से ज्यादा तरह के फ्यूल से चलेगी. यानि वो कार जो पेट्रोल के अलावा ब्लेंडेड एथेनॉल और इलेक्ट्रिक पावर से भी चलेगी.

Union Minister Nitin Gadkari on Tuesday launched India's first flex-fuel engine car which would run on petrol, blended ethanol and electric power.