Bengaluru to Rishikesh Train
Bengaluru to Rishikesh Train इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को खुशखबरी दी है. पहली बार बेंगलुरु (Bengaluru) से ऋषिकेश (Rishikesh) के लिए सीधी ट्रेन (Train) चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन के चलने से दक्षिण भारत से उत्तर भारत जुड़ जाएगा. चारधाम (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) की यात्रा आसान हो जाएगी. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को आवागमन में तो सहूलियत मिलेगी ही साथ में उत्तराखंड और कर्नाटक के पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा. यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी.
ट्रेन का क्या रहेगा रूट और समय
बेंगलुरु (कर्नाटक) से ऋषिकेश (उत्तराखंड) के बीच पहली बार सीधी ट्रेन 19 जून 2025 को चलेगी. इस ट्रेन का नाम यशवंतपुर-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल (ट्रेन नंबर 06597/06598) रखा गया है. बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 06597 पहली बार 19 जून को सुबह 7 बजे ऋषिकेश के लिए खुलेगी और शनिवार को सुबह 10:20 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन 26 जून और 3 जुलाई 2025 को भी इसी समय यशवंतपुर से ऋषिकेश के लिए चलेगी. ट्रेन नंबर 06598 वापसी में 21 जून, 28 जून और 5 जुलाई को शाम 5:55 बजे ऋषिकेश से खुलेगी और सोमवार रात 7:45 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.
कहां-कहां ठहरेगी यह ट्रेन
यशवंतपुर-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल कई बड़े शहरों से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन येलहंका, हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर, धोने, कुरनूल सिटी, काचीगुड़ा, काजीपेट, बल्हारशाह, नागपुर, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी, रुड़की और हरिद्वार जंक्शन पर रूकते हुए ऋषिकेश पहुंचेगी. यशवंतपुर-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की टिकट यात्रीगण भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से बुक कर सकते हैं.
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
यशवंतपुर-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. यात्री टिकट लेकर एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टायर, एसी 3 टायर, स्लीपर और जनरल अनरिजर्व कोच में यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन की खिड़कियों को बड़ा रखा गया है ताकि यात्रा के दौरान यात्री बाहर के खूबसूरत नजारों को देख सकें. यात्रियों के लिए इस ट्रेन में खाने-पीने की सुविधा और ई-कैटरिंग भी उपलब्ध होगी. यशवंतपुर-ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री तक पहुंचने के लिए एक महत्वपूर्ण लिंक साबित होगी. यात्री इस ट्रेन का टिकट लेकर मथुरा, आगरा, दिल्ली और हरिद्वार जैसे शहरों का सैर कर सकते हैं.