Bharat Taxi Cab
Bharat Taxi Cab
दिल्ली में सफर करने वालों के लिए नए साल की शुरुआत एक बड़े बदलाव के साथ होने जा रही है. केंद्र सरकार के समर्थन से तैयार भारत टैक्सी ऐप को 1 जनवरी से दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा. यह नया प्लेटफॉर्म ओला और उबर जैसे मौजूदा कैब एग्रीगेटर्स का ऑप्श बनेगा और सबसे बड़ी बात यह है कि इससे यात्रियों को पीक टाइम में अचानक बढ़ने वाले किराए से राहत मिलेगी.
क्या है भारत टैक्सी ऐप?
भारत टैक्सी एक सरकारी पहल से जुड़ा कैब-हेलिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका मकसद यात्रियों और ड्राइवरों दोनों के लिए एक न्यायसंगत और पारदर्शी सिस्टम बनाना है. इस ऐप के जरिए लोग ऑटो-रिक्शा, कार और बाइक टैक्सी बुक कर सकेंगे. यानी एक ही ऐप पर अलग-अलग तरह के ट्रांसपोर्ट ऑप्शन मिलेंगे.
महंगा किराया वसूलने पर लगेगा ब्रेक
अक्सर देखा गया है कि पीक ऑवर्स, बारिश या त्योहारों के समय ओला और उबर जैसे प्लेटफॉर्म पर किराया कई गुना बढ़ जाता है. इससे यात्रियों को मजबूरी में ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं. भारत टैक्सी ऐप का दावा है कि वह स्टेबल और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग मॉडल अपनाएगा, जिससे किराया अचानक नहीं बढ़ेगा और यात्रियों को पहले से पता होगा कि उन्हें कितना भुगतान करना है.
ड्राइवरों को मिलेगा ज्यादा फायदा
भारत टैक्सी की सबसे बड़ी खासियत इसका ड्राइवर-फ्रेंडली रेवेन्यू मॉडल है. इस प्लेटफॉर्म पर ड्राइवरों को कुल किराए का 80% से ज्यादा हिस्सा मिलेगा. मौजूदा निजी कैब एग्रीगेटर्स में ड्राइवरों से भारी कमीशन लिया जाता है, जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ता है. भारत टैक्सी ऐप को लॉन्च से पहले ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिल्ली में अब तक 56,000 से ज्यादा ड्राइवर इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
आम लोगों को इससे क्या फायदा होगा?
सवाल: क्या भारत टैक्सी ओला-उबर से सस्ती होगी?
जवाब: ऐप का दावा है कि इसमें सरज प्राइसिंग नहीं होगी और किराया स्थिर रहेगा. इससे पीक टाइम में भी ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे.
सवाल: क्या इसमें सिर्फ कार टैक्सी मिलेगी?
जवाब: नहीं, भारत टैक्सी ऐप पर ऑटो, कार और बाइक टैक्सी तीनों विकल्प मिलेंगे.
सवाल: ड्राइवरों को ज्यादा पैसा मिलने से यात्रियों को क्या फायदा?
जवाब: जब ड्राइवरों को बेहतर कमाई मिलेगी तो वे ज्यादा समय तक प्लेटफॉर्म से जुड़े रहेंगे, जिससे सर्विस बेहतर होगी और कैंसिलेशन कम होंगे. यह सरकार समर्थित पहल है, इसलिए इसे एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प माना जा रहा है.