
बिहार के रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज है. चार अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषण की है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 18 जुलाई 2025 को मोतिहारी में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम संभावित है. इसी दिन पीएम मोदी चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकतें है.
कहां से कहां तक चलेंगी अमृत भारत ट्रेनें
बता दें कि पटना-नई दिल्ली के बीच प्रतिदिन अमृत भारत ट्रेन चलेगी. वहीं दरभंगा से लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ के बीच एक-एक साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन चलेगी. इसी तरह सहरसा से अमृतसर के बीच अमृत भारत ट्रेन चलेगी. इसके साथ ही सीमांचल से दक्षिण भारत के लिए एक नई ट्रेन, जो जोगबनी से इरोड के मध्य चलाई जाएगी.
इन परियोजनाओं को मिलेगी मंजूरी
जल्द ही बिहार के कुछ नई परियोजनाओं की मंजूरी दी जाएगी. इसमे 1156 करोड़ की लागत से 53 किमी लंबी भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन, 2017 करोड़ रुपए की लागत से 104 किमी लंबी बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया का दोहरीकरण और 3000 करोड़ की लागत से 177 किमी लंबी रामपुर हाट-भागलपुर का दोहरीकरण परियोजनाएं शामिल हैं.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार में जल्द ही दो सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) का उद्घाटन किया जाएगा. इनमें 53 करोड़ की लागत से पाटलिपुत्र में और 10 करोड़ रुपए की लागत से दरभंगा में निर्मित एसटीपीआई शामिल हैं. आपको मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर 18 जुलाई 2025 को आने वाले हैं. वे बापूधाम मोतिहारी जाएंगे, जहां से इन योजनाओं की शुरुआत कर सकतें है.