

राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे भगवान राम से जुड़ी 30 से ज्यादा जगहों के दर्शन के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. अयोध्या के राम मंदिर की बढ़ती पॉपुलरिटी को इंडियन रेलवे भुनाने की कोशिश कर रहा है. पिछले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया था.
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भारतीय रेलवे पांचवीं बार रामायण ट्रेन टूर करा रहा है. इसके लिए IRCTC ने खास पैकेज निकाला है. ये रामायण यात्रा 25 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है. इस रामायण यात्रा में अयोध्या समेत भगवान राम से जुड़ी 30 से ज्यादा जगहें देखने को मिलेंगी.
आईआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन में ये पूरा टूर होगा. इसी महीने की 25 तारीख से शुरू होने वाली ये यात्रा 17 दिन में पूरी होगी. IRCTC के इस खास पैकेज में किन जगहों के दर्शन कर पाएंगे. इस यात्रा को करने में कितने पैसे लगेंगे? आइए इस बारे में जानते हैं.
कहां-कहां जाएगी ट्रेन?
रामायण यात्रा 25 जुलाई से शुरू होगी. इस धार्मिक यात्रा में भगवान राम से जुड़ी 30 से ज्यादा जगहें देखने को मिलेगी. इसकी शुरुआत भगवान राम की नगरी अयोध्या से होगी. इस यात्रा में ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी और रामेश्वरम जैसी जगहों से होकर गुजरेगी. पैकेज लेने वाले लोग इन सभी जगहों के अच्छे-से दर्शन कर पाएंगे.
रामायण यात्रा को लेकर IRCTC के अधिकारियों ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के बाद से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बहुत बढ़ावा मिला है. इससे अलग-अलग जगहों से भक्त इन जगहों पर आने में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. IRCTC के अधिकारी ने कहा, उद्घाटन के बाद से यह रामायण यात्रा का पांचवा टूर है जो हम ऑर्गेनाइज कर रहे हैं. हमारे पिछले सभी टूर को यात्रियों और तीर्थ यात्रियों से अच्छा रिएक्शन मिला था.
क्या होगा किराया?
ये रामायण यात्रा गौरव डीलक्स एसी ट्रेन में संचालित की जाएगी. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं. इस ट्रेन तीन तरह के एसी कोच हैं. इसमें फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी कोच है. ट्रेन के हर कोच में CCTV कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड की सुरक्षा व्यवस्था है.
रामायण यात्रा टूर कराने वाली इस ट्रेन में थर्ड एसी का किराया 1,17,975 रुपए होगा. सेकेंड एसी का किराया 1,66,380 रुपए होगा और फर्स्ट एसी कूप का किराया 1,79,515 होगा. IRCTC के इस पैकेज में ट्रेन का किराया, वेज खाना और दर्शन करने वाली जगहों की यात्रा और ट्रेवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं.
17 दिन तक चलेगी यात्रा
आईआरसीआरसी द्वारा जारी किए गए एक प्रेस नोट के अनुसार, यह टूर 25 जुलाई को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा. आधुनिक सुविधाओं से लैस भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन में ये पूरा यात्रा संचालित होगी. 17 दिनों तक चलने वाली ये ट्रेन कई सुविधाओं से लैस होगी.
इस ट्रेन में दो रेस्टोरेंट, मॉर्डन किचन, कोच में शोवर रूम, सेंसर से लैसस वॉशरूम और फुट मसाज जैसी सुविधाएं भी होंगी. रामायाण यात्रा करने वाली इस ट्रेन के सभी कोच एसी वाले होंगे. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के हर कोच में सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड की सेफ्टी बढ़ाई गई है.
यात्रा का पूरा प्लान
25 जुलाई 2025 को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन शुरू होगी. ये पूरी यात्रा 17 दिन में पूरी होगी. सबसे पहले ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या में सैलानी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और सरयू घाट को देखेंगे.
IRCTC ऑफिशियल ने बताया कि इसके बाद नंदीग्राम में भारत मंदिर जैसी जगह देखेंगे. यात्रा का अगला स्थान सीतामढ़ी होगा. पर्यटक यहां सीता जी का जन्म स्थान और नेपाल के जनकपुर में राम जानकी मंदिर को भी देखेंगे. इस मंदिर को देखने के लिए सड़क मार्ग से पर्यटकों को नेपाल के जनकपुर ले जाया जाएगा.
सीतामढ़ी के बाद ये ट्रेन बक्सर के लिए आगे बढ़ेगी. यहां पर रामरेखा घाट और रामेश्वरनाथ मंदिर देखने को मिलेंगे. इस यात्रा का अगला गंतव्य वाराणसी है, जहां पर्यटक काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर, तुलसी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर मंदिरों का दौरा करेंगे. साथ ही टूरिस्ट इस पावन जगह पर गंगा आरती भी देखेंगे.
अयोध्या से रामेश्वरम तक
आईआरसीटीसी अधिकारी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में यात्रियों को सड़क मार्ग से प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट ले जाया जाएगा. रात में इन जगहों पर ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. चित्रकूट के बाद ट्रेन नासिक के लिए बढ़ेगी. नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी को कवर किया जाएगा.
नासिक को कवर करने के बाद हंपी जाएंगे. इसे कृष्किंधा का प्राचीन शहर माना जाता है. यहां भगवान हनुमान का जन्म स्थान अंजनेया हिल, विट्ठल और विरुपाक्ष मंदिर जैसी जगहों को देखने का मौका मिलेगा. इस ट्रेन यात्रा में अगला शहर रामेश्वरम होगा. रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी यात्रा का हिस्सा है. ट्रेन अपनी यात्रा के 17वें दिन दिल्ली वापस लौट आएगी. इस तरह से दिल्ली से शुरू होने वाली यात्रा दिल्ली में 17वें दिन खत्म होगी.