A war room in the DDU Railway Division office
A war room in the DDU Railway Division office कल यानी शनिवार को नहाय खाय के साथ सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में दिल्ली मुंबई गुजरात और बेंगलुरु जैसे शहरों में रहने वाले यूपी, बिहार, झारखंड के तमाम लोग ट्रेनों के माध्यम से अपने घरों को लौट रहे हैं. इस बार भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के दौरान यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है.
अलर्ट मोड में रेलवे-
एक तरफ जहां 12000 से ज्यादा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ रेल मंत्रालय के साथ-साथ जोनल और डिवीजनल स्तर पर भी भारतीय रेलवे अलर्ट मोड पर है. भारतीय रेलवे की अलर्टनेस का असर भी दिखाई दे रहा है. छठ पूजा के दौरान पिछले सालों में जिस तरह ट्रेनों में भयंकर भीड़ दिखाई देती थी, वह भीड़ इस बार कम से कम ना के बराबर दिखाई दे रही है. हालांकि कुछ ट्रेनों के जनरल डिब्बो में भीड़ जरूर दिखाई दे रही है. लेकिन ज्यादातर यात्री रेगुलर और स्पेशल ट्रेनों से सहूलियत के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. रेलवे की माने तो यात्रियों की सहूलियत का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है. आलम यह है कि रेल मंत्री से लगाकर डीआरएम तक ग्राउंड जीरो पर मौजूद रह रहे हैं और हालात पर नजर रख रहे हैं.
DDU जंक्शन पर डीआरएम ने संभाली कमान-
अगर हम दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में कुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की बात करें. तो इस जंक्शन को बिहार झारखंड और उड़ीसा का प्रवेश द्वार माना जाता है. जिसकी वजह से इस रेलवे जंक्शन का महत्व और भी बढ़ जाता है. यहां पर डीआरएम उदय सिंह मीना ने खुद ही कमान संभाल रखी है और लगातार ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं. रेलवे के अधिकारी रेल यात्रियों से संवाद भी स्थापित कर रहे हैं और यात्रा के दौरान आने वाली उनसे उनकी परेशानियों से रूबरू भी हो रहे हैं.
वार रूम से मॉनिटरिंग-
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के मंडलीय कार्यालय में एक वार रूम की स्थापना की गई है. जिसकी मॉनिटरिंग खुद डीआरएम कर रहे हैं. मंडल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन गया डेहरी ऑन सोन और सासाराम जैसे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. जिनकी लाइव स्ट्रीमिंग पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के कार्यालय में बने वार रूम में लगातार मॉनिटर की जा रही है. यहां पर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम 24/7 काम कर रही है. यही नहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया के लिए एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को भी चलाया जा रहा है. ताकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बिहार की तरफ जाने वाले लोकल लोगों को आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचा जा सके.
छठ महापर्व में बढ़ गई ट्रेनों की संख्या- डीआरएम
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के कार्यालय में बनाए गए वार रूम मे मौजूद हमारे संवाददाता उदय गुप्ता ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना से खास बातचीत की. डीआरएम उदय सिंह मीना ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एक तरह से ट्रेनों के संगम के रूप में जाना जाता है. यहां पर देश के कोने-कोने से ट्रेन आ रही हैं और यूपी बिहार झारखंड की तरफ जा रही हैं. यूं तो पूरे साल यहां पर ट्रेनों का ताता लगा रहता है. लेकिन छठ पूजा के दौरान यहां पर ट्रेनों की तादाद और भी ज्यादा बढ़ गई है. भारतीय रेल के द्वारा जो 12000 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं उनमें से अधिकांश ट्रेनें हमारे दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरती हैं. छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ जाने से हम लोगों ने भी डीडीयू मंडल से कुछ ट्रेनों को चलाया है. दिल्ली और हैदराबाद के लिए ट्रेन चल रहे हैं और विशेष जरूरत पड़ने पर अलग से ट्रेनों का भी अरेंजमेंट करके रखा हुआ है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया के लिए भी हम एक स्पेशल ट्रेन चला रहे हैं. जिसे यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है.
पटना से DDU जंक्शन के लिए 12 ट्रेनें- डीआरएम
पटना से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए भी 12 ट्रेनें चलाई जा रही है. आने वाले दिनों में ट्रेनों में होने वाली भीड़ के चैलेंज के बारे में चर्चा करते हुए डीआरएम उदय सिंह मीना ने बताया कि चैलेंज तो है लेकिन चैलेंज से निपटना भी भारतीय रेल को आता है. आप देखिए हम लोगों ने यहां पर वार रूम बनाया है और यह भी एक वार ही है. भारी संख्या में लोगों को हम उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं इसलिए हमने यहां पर एक वार रूम की व्यवस्था की है. हमने विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं. हम लोग लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. विशेष रूप से डीडीयू जंक्शन और गया जंक्शन पर स्पेशल अटेंशन दिया जा रहा है. क्योंकि यहां पर भारी संख्या में लोग उतरते हैं और ट्रेन में चढ़ते हैं. राउंड द क्लॉक यहां पर स्टाफ और सुपरवाइजर की तैनाती की गई है. यहां पर हमने ऑफिसर्स को भी तैनात किया है. हम लोगों ने अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी तैनात किया है. हमारे मुख्यालय के द्वारा कमर्शियल स्टाफ भी हमको मुहैया कराए गए हैं. जो 24 घंटे प्लेटफार्म पर तैनात है. हम लोगों ने में आई हेल्प यू बूथ बनाया है. जहां पर दिव्यांगजनों और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. हमने अतिरिक्त यूपीएस और पीआरएस काउंटर भी बनाए हैं. साथ ही साथ एटीवीएम को भी एक्टिवेट किया गया है. यात्री मोबाइल ऐप के थ्रू भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं और 139 से सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: