

Chhath Puja 2025 Trains: इंडियन रेलवे (Indian Railways) पर्व-त्योहार को देखते हुए पर्व स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) को चलाने का ऐलान करता है. छठ महापर्व को देखते हुए अगले पांच दिनों में 1500 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी यानी हर दिन औसतन 300 विशेष ट्रेनें चलेंगी.
रेल मंत्रालय ने इस बारे में बताया है कि इस फैसले को छठ पूजा के समय घर जाने वाले यात्रियों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मंत्रालय के मुताबिक इस फैसले का उद्देश्य त्योहारों के सीजन में भीड़भाड़ कम करना और यात्रियों को सफर का आरामदायक अनुभव देना है. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी. छठ पर्व करने वाले श्रद्धालु आसानी से अपने घर पहुंच जाएंगे. आपको मालूम हो कि इस वर्ष छठ पूजा 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक मनाई जाएगी.
12000 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना
रेलवे मंत्रालय ने बताया कि 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 के बीच कुल 61 दिनों में 12000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्लान है.अब तक 11865 ट्रिप्स (916 ट्रेनों) की नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है. इसमें 9338 आरक्षित और 2203 अनारिजर्व्ड ट्रिप्स शामिल हैं. इससे पहले दीवाली सीजन में रेलवे ने 21 दिनों में 4493 स्पेशल ट्रेन ट्रिप्स चलाई थीं यानी औसतन हर दिन 213 ट्रिप्स.
21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक इतनी स्पेशल ट्रेनें
1 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर
रेलवे मंत्रालय के अनुसार 1 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 के बीच इन विशेष ट्रेनों से 1 करोड़ से अधिक यात्रियों ने सफर किया. दिल्ली जोन के तहत आने वाले नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, शकूरबस्ती और दिल्ली स्टेशन से 16 से 19 अक्टूबर के बीच 15.17 लाख यात्रियों ने सफर किया. रेलवे मंत्रालय का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक विशेष ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी ताकि यात्रियों को टिकट और सफर में कोई परेशानी न हो.
इन प्रमुख मांर्गों के लिए स्पेशल ट्रेनें
इंडियन रेलवे ने छठ पूजा के लिए कई प्रमुख मार्गों पर विशेष ट्रेनें चलाई हैं. इनमें नई दिल्ली-दरभंगा, नई दिल्ली-पटना, मुंबई-गोरखपुर, मुंबई-दानापुर, पनवेल-चिपलून, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर, दहार का बालाजी-पटलीपुत्र, साबरमती-मुजफ्फरपुर, खड़गपुर-केएसआर बेंगलुरु, बरौनी-एर्नाकुलम, पोदनूर-बरौनी, एसएमवीटी बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर, मुंबई सेंट्रल-शकूरबस्ती, उदना-समस्तीपुर और उदना-भागलपुर जैसी ट्रेनें शामिल हैं.