scorecardresearch

Delhi to Agra Luxury Bus: वाई फाई, AC और रिक्लाइनर सीट... दिल्ली एयरपोर्ट से ताजमहल पहुंचाएगी ये लग्जरी बस, किराया से लेकर बुकिंग तक, जानिए सब कुछ

दिल्ली एयरपोर्ट से ताज नगरी आगरा जाना अब और भी आसान हो गया है. एयरपोर्ट से आगरा के लिए हाल ही में लग्जरी बस सर्विस शुरू हुई है. इस लग्जरी बस में रिक्लाइन सीट, वाई वाई, पेन्ट्री और पर्सनल टीवी भी शामिल है. इस बस को फ्लाइट से अच्छा बताया जा रहा है. इस लग्जरी बस में लगेज ले जाने की कोई लिमिट नहीं है.

Agra To Delhi Luxury Bus (Photo Credit: Instagram_Social Media) Agra To Delhi Luxury Bus (Photo Credit: Instagram_Social Media)
हाइलाइट्स
  • दिल्ली एयरपोर्ट से आगरा के लिए लग्जरी बस शुरू

  • इस लग्जरी बस में फ्लाइट जैसी सुविधाएं

आज के समय में ट्रैवल करना काफी आसान हो गया है. टूरिस्ट के लिए कहीं भी जाने के लिए कई सारे ऑप्शन आ गए हैं. अब कम पैसों में लग्जरी अनुभव भी मिलता है. अब दिल्ली एयरपोर्ट से बिना किसी झंझट के आगरा जाना आसान हो गया है. दिल्ली एयरपोर्ट से ताज नगरी आगरा तक डायरेक्ट लग्जरी बस सर्विस शुरू हो गई है. इस लग्जरी बस में आपको फ्लाइट और ट्रेन जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

इस लग्जरी बस के बारे में हाल ही में कंटेंट क्रिएटर मनप्रीत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में मनप्रीत कौर ने बताया, न कैब और न ही कोई झंझट. आराम से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से लग्जरी बस ली. इस वीडियो में मनप्रीत कौर ने बस के बारे में अच्छे से जानकारी दी. कंटेंट क्रिएटर ने इस बस को कई फ्लाइट्स से भी अच्छा बताया. आइए इस लग्जरी बस के बारे में जान लेते हैं.

कब शुरू हुई ये बस?

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने हाल ही ने नई दिल्ली एयरपोर्ट से एक लग्जरी बस सर्विस शुरू की है. ये लग्जरी बस दिल्ली एयरपोर्ट से ताज नगरी के लिए चलती है. ये बस सर्विस अप्रैल 2025 में रिगि ट्रांस टेक की पार्टनरशिप में शुरू हुई है. आगरा के अलावा ये लग्जरी बस दिल्ली एयरपोर्ट से अयोध्या और लखनऊ के लिए भी चलती है. ये लग्जरी बस नॉन स्टॉप है, रास्ते में कहीं पर भी नहीं रुकती है. इस बस के अंदर सामान ले जाने की कोई लिमिट नहीं है.

कैसी दिखती है लग्जरी?

ये लग्जरी बस दिल्ली एयरपोर्ट से आगरा, लखनऊ और अयोध्या के बीच ऑपरेट करती है. बस के ड्राइवर और स्टॉफ पूरी तरह से ट्रेन्ड होते हैं. इस लग्जरी बस के अंदर रिक्लाइनर सीटें होती हैं जो सफर को आराम बनाती हैं. इसके अलावा पर्सनल टीवी, हेडफोन और एसी भी होता है. मोबाइल चार्ज करने के लिए हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट भी मिलता है. इस बस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि बस में वाई फाई की भी सुविधा होती है.

सम्बंधित ख़बरें

इस लग्जरी बस के अंदर ही वॉशरूम की सुविधा है. इस वजह से किसी भी पैसेंजर को वाशरूम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता है. बस के अंदर पेन्ट्री भी है. आप मेन्यू के हिसाब से ऑर्डर कर सकते हैं. आप बस में चाय, कॉफी और स्नैक्स भी ले सकते हैं. इसका चार्ज आपको अलग से देना होगा. बस के किराये में मील शामिल नहीं है. ऐसी लग्जरी बस शायद ही आपने कभी देखी होगी. इंफ्ल्एंसर मनप्रीत कौर ने इस लग्जरी बस को कई फ्लाइट्स से भी अच्छा बताया है. वो कहती हैं कि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसी बस कभी नहीं देखी.

Delhi to Agra Bus

कैसे करें बुकिंग?

दिल्ली एयरपोर्ट से शुरू हुई ये लग्जरी बस फिलहाल तीन शहरों के लिए चलती है. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से आप इस बस को पकड़ सकते है. दिल्ली एयरपोर्ट की टर्मिनल 3 बस पार्किंग में ये लग्जरी बस आपको मिल जाएगी. वहीं इस बस से दिल्ली एयरपोर्ट आएंगे तो टर्मिनल 3 के डिपार्चर गेट नंबर 3 पर ड्रॉप करेगी. इसके अलावा टर्मिनल 1 में ये बस अराइवल लेन 1 में भी मिल जाएगी.

ताजनगरी आगरा से एयरपोर्ट आने के लिए ये लग्जरी बस शानदार है. आगरा में इस बस का पिकअप और ड्रॉप बस लॉन्ज, मायापुरी और फतेहपुर ड्रॉप है. आगरा में इन जगहों से आप इस बस को ले सकते हैं. इस लग्जरी बस से दिल्ली एयरपोर्ट से आगरा जाने का किराया 1100 रुपए है. इस बस की बुकिंग आप ऑफलाइन और आनलाइन कर सकते हैं. लग्जरी बस की ऑनलाइन बुकिंग दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट www.newdelhiairport.in/delhi-airport-bus-service/bus-booking से कर सकते हैं.