
दिल्ली के लाखों लोगों को लंबे समय से जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अब उनके लिए राहत भरी खबर है. पिछले दस वर्षों से अटकी हुई बारापुला फेज़-3 फ्लाईओवर परियोजना को आखिरकार केंद्रीय सशक्तिकरण समिति (CEC) से मंजूरी मिल गई है. इस स्वीकृति के बाद दिल्ली में यातायात सुगम होगा और रोज़ाना घंटों तक ट्रैफिक में फँसे रहने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
बारापुला फेज़-3 परियोजना-
बारापुला कॉरिडोर दिल्ली का एक अहम फ्लाईओवर नेटवर्क है, जो साउथ और सेंट्रल दिल्ली के बीच तेज़ यात्रा की सुविधा देता है.
यह पूरा कॉरिडोर यमुना नदी के ऊपर बनेगा, जिससे दिल्ली के ईस्ट और साउथ हिस्सों के बीच सीधा और तेज़ कनेक्शन मिलेगा.
क्यों है ये परियोजना महत्वपूर्ण?
परियोजना पर्यावरणीय स्वीकृति और भूमि अधिग्रहण संबंधी अड़चनों में फँसी रही. यमुना बाढ़ क्षेत्र से होकर गुजरने वाले इस फ्लाईओवर के लिए कई बार पर्यावरणीय चिंताओं का हवाला दिया गया. इसके कारण यह परियोजना बार-बार अटकती रही. अब जब केंद्रीय सशक्तिकरण समिति ने इसे हरी झंडी दी है, तो निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है.
दिल्लीवासियों को होगा फायदा-
इस पूरे मामले पर PWD मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि पिछले दस वर्षों से बारापुला फेज़-3 फ्लाईओवर परियोजना मंजूरी का इंतजार कर रही थी. आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि CEC ने आखिरकार इसे स्वीकृति दे दी है. जबसे मैंने पदभार संभाला है, मैं लगातार इस मामले को आगे बढ़ा रहा था. अब इस हरी झंडी के साथ बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होगा, जिससे दिल्ली को जाम से राहत मिलेगी और लाखों लोगों की रोज़मर्रा की यात्रा बेहतर होगी.
(सुशांत मेहरा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: