
Digital Nomad Visa (Photo Credit: Getty Images)
Digital Nomad Visa (Photo Credit: Getty Images) Digital Visa: लैपटॉप उठाइए और दुनिया के किसी कोने में चले जाइए. वहां से ऊब जाएं तो किसी दूसरे देश में ठिकाना बना लीजिए. हर कोई इस तरह की जिंदगी चाहता है जिसमें घूमना और काम दोनों चलता रहे लेकिन कई बार वीजा की दिक्कत आ जाती है.
टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) वैसे तो घूमने के लिए अच्छा है लेकिन इस वीजा की कुछ लिमिट भी है. टूरिस्ट वीजा किसी भी देश में बहुत ज्यादा रूकने की परमिशन नहीं देता है. बार-बार रिन्यू कराना होता है.
आज डिजिटल का जमाना है. स्टडी से लेकर पेमेंट तक हम सब कुछ डिजिटली करते हैं. ऐसे में वीजा भी डिजिटल जरूरी है. विदेश में घूमने के लिए टूरिस्ट वीजा के अलावा डिजिटल वीजा (Digital Visa) भी एक ऑप्शन है.
डिजिटल वीजा क्या है और ये वीजा कैसे मिलता है? इस पर एक नजर डालते हैं.
डिजिटल वीजा क्या है?
डिजिटल वीजा (Digital Nomad Visa) एक अस्थायी रेसीडेंट परमिट होता है. इस वीजा के मिलने से शख्स उस देश के कंपनियों में रिमोट वर्क और फ्रीलासिंग कर सकते हैं. डिजिटल वीजा को डिजिटल नोमेड वीजा भी कहा जाता है. ये वीजा विदेश में काम करने और रहने का अधिकार देता है.
डिजिटल वीजा पाने वाले शख्स विदेश में कहीं भी काम कर सकते हैं. ऐसे लोगों की कोई फिक्स लोकेशन नहीं होती है. उनका ना तो कोई ऑफिस होता है और न ही काम करने का एक समय होता है. डिजिटल वीजा के जरिए काम करते हुए घूमने का मौका मिलता है.
काम के साथ ट्रेवल
डिजिटल नोमेड वीजा एक लॉन्ग टर्म वीजा है. ये वीजा 6 महीने से लेकर 2 साल तक के लिए मिलता है. बाद में अपने वीजा की रेंज को बढ़ा सकते हैं. डिजिटल वीजा स्लो ट्रेवल को प्रमोट करता है.

डिजिटल नोमेड वीजा के तहत लोग विदेश को अच्छे-से एक्सप्लोर कर सकते हैं. इस तरह से घूमने से न सिर्फ वहां की जगहों को देखने का मौका मिलता है. साथ में जिस देश में रहते हैं, वहां के आर्ट और कल्चर को भी समझने का मौका मिलता है.
आज के समय स्लो ट्रेवल (Slow Travel) का ट्रेंड काफी चल रहा है. नौजवान लोग इस ट्रेंड को काफी तेजी से अपना रहे हैं. लोग डिजिटल वीजा लेकर कई देशों में घूमते हैं. काम के साथ घूमने के लिए डिजिटल नोमेड वीजा एक अच्छा विकल्प होता है.
डिजिटल वीजा के बेनेफिट्स
डिजिटल वीजा घूमने के लिए तो अच्छा है ही. इसके अलावा डिजिटल वीजा के कई फायदे होते हैं.
डिजिटल VS टूरिस्ट वीजा

वर्क वीजा से कितना अलग?
डिजिटल वीजा एक तरह से दूसरे देश में काम करने का कानूनी अधिकार देता है. हालांकि, डिजिटल नोमेड वीजा वर्क वीजा (Work Visa) से काफी अलग होता है.
कैसे मिलता है डिजिटल वीजा?
डिजिटल नोमेड वीजा पाने के लिए उस देश की एंबेसी जाना होगा या वीजा वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन करने वाले व्यक्ति को देश, वीजा इश्यू करने की डेट, डाक्यूमेंट्स और बैंक डिटेल्स जैसी तमाम जानकारी देनी होंगी. डिजिट वीजा पाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट तो होने ही चाहिए.
सारे दस्तावेज को जमा करने के बाद एप्लीकेशन की फीस देनी होगी. हर देश के डिजिटल वीजा की आवेदन फीस अलग-अलग होती है इसके बाद आवेदन को चेक किया जाता है. सभी डाक्यूमेंट्स और डिटेल को वेरिफाई किया जाता है. इसके बाद वीजा दिया जाता है. इसी वीजा से आप दूसरे देश में जा सकते हैं.
इन देशों में मिलता है डिजिटल वीजा
डिजिटल नोमेड वीजा से दुनिया के सभी देशों में नहीं जा सकते हैं. इस समय दुनिया भर के लगभग 37 देश हैं जो डिजिटल वीजा दे रहे हैं. इसमें 13 से ज्यादा यूरोप के देश हैं. डिजिटल नोमेड वीजा देने वाले देशों में पुर्तगाल, क्रोएशिया, जर्मनी, जर्मनी, हंगरी, आइसलैंड, ग्रीस, इटली और स्पेन शामिल हैं.