
FASTag Annual Pass Guide Line: फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) 15 अगस्त 2025 से एक्टिव हो गया है. अब आपको टोल प्लाजा पर लाइन में लगने, बार-बार टोल टैक्स भरने और खुल्ले पैसे कि चिंता करने की जरूरत नहीं. आपके पास फास्टैग एनुअल पास है तो टोल प्लाजा पर सरपट आपकी गाड़ी निकलेगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने फास्टैग एनुअल पास उन लोगों के लिए बनाया है, जो अक्सर हाईवे पर यात्रा करते हैं. यह पास उन प्राइवेट गाड़ियों के लिए है जो कमर्शियल इस्तेमाल के लिए नहीं हैं जैसे कि कार, जीप और वैन.
1. फास्टैग एनुअल पास कितने में मिलेगा और कब तक रहेगा वैलिड
फास्टैग एनुअल पास एक तरह से प्रीपेड टोल प्लान है. जिसके लिए आप पहले ही पैसे जमा करवा देंगे और साल भर सुविधा का लाभ उठाते रहेंगे. फास्टैग सालाना पास लेने के लिए आपको 3000 रुपए चुकाने पड़ेंगे. FASTag एनुअल पास के जरिए आप नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा को 200 बार पार कर सकते हैं या फिर यह पास एक साल तक वैलिड रहेगा, जो भी पहले हो, वही लागू होगा.
2. सिर्फ इन सड़कों पर काम करेगा फास्टैग एनुअल पास
फास्टैग एनुअल पास का आप हर सड़क पर लाभ नहीं उठा सकते हैं.यह सालाना पास सिर्फ नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वैलिड है. स्टेट हाईवे या राज्य सरकारों द्वारा मैनेज किए जाने वाले टोल प्लाजा पर यह पास वैलिड नहीं है. वहां आपको रेगुलर FASTag पेमेंट ही करना होगा. ऐसे में अपने फास्टैग को भी रिचार्ज रखें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.
3. सिर्फ ऐसी गाड़ियों को मिलेगा फास्टैग एनुअल पास
फास्टैग एनुअल पास VAHAN डेटाबेस के जरिए जांच के बाद सिर्फ प्राइवेट कार, जीप या वैन कैटेगरी वाले नॉन कमर्शियल वाहनों को ही जारी किया जाएगा. कमर्शियल वाहन जैसे टैक्सी-कैब, ट्रक, मिनी-ट्रक या बस के लिए यह सालाना पास नहीं है. इसका मतलब है कि फास्टैग एनुअल पास का लाभ सिर्फ प्राइवेट व्हीकल ओनर्स को ही मिलेगा. यदि इस फास्टैग पास को किसी दूसरे वाहन पर इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो ये डी-एक्टीवेट हो जाएगा.
4. बहुत आसान है FASTag एनुअल पास खरीदना
FASTag एनुअल पास को खरीदना बहुत आसान है. आप इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के आधिकारिक वेबसाइट या राजमार्गयात्रा (Rajmargayatra) मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन खरीद या एक्टिवेट करा सकते हैं.
इस तरह से खरीदें ऑनलाइन फास्टैग सालाना पास
- सबसे पहले राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI/MORTH की वेबसाइट पर जाएं.
- फिर अपना वाहन नंबर और फास्टैग आईडी डालकर लॉगइन करें.
- इसके बाद यूपीआई, डेबिट/क्रेडिट या नेटबैंकिंग की मदद से 3000 रुपए का पेमेंट करें.
- ऐसा करने के बाद यह पास आपके फास्टैग से अटैच हो जाएगा.
5. ऐसे एक्टिवेट होगा फॉस्टैग एनुअल पास
- वाहन की पात्रता और संबंधित FASTag की पुष्टी होने के बाद सालाना पास एक्टिवेट किया जाएगा.
-. इसके लिए आपको NHAI के वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा ऐप पर जाना होगा, जहां इसके लिए एक लिंक मिलेगा.
- राजमार्ग यात्रा ऐप पर केवल 3 ईजी स्टेप में इसे एक्टिवेट किया जा सकता है.
- इसके लिए ऐपर पर दिए गए "Annual Toll Pass" टैब पर क्लिक करें, फिर एक्टिवेट बटन पर दबाएं.
- फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें, ऐसा करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें.
- इसके बाद पेमेंट कर प्रक्रिया पूरी करें. भुगतान करने के बाद पास के एक्टिवेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- सामान्यतः दो घंटे के भीतर सालान पास उक्त फास्टैग पर एक्टिवेट कर दिया जाएगा.
- FASTag Annual Pass के एक्टिवेट होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा जानकारी दी जाएगी.
- राजमार्ग मोबाइल ऐप पर भी इसकी जानकारी मिलती रहेगी, इसके लिए आपको नोटिफिकेशन अलर्ट प्राप्त करने के लिए अनुमति देनी होगी.
6. सालाना पास आपके मौजूदा FASTag पर ही हो जाएगा एक्टिवेट
FASTag एनुअल पास को एक्टिवेट करने के लिए आपको नया फास्टैग खरीदना नहीं है बल्कि यह पास आपके मौजूदा FASTag पर ही एक्टिवेट किया जाएगा. ध्यान रखें कि फास्टैग वाहन के विंडशील्ड पर सही ढंग से लगाया गया हो, वैलिड व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर से लिंक हो और ब्लैकलिस्ट न हो.
7. ...तो सिर्फ ऐसे वाहनों के लिए होगा मान्य
FASTag एनुअल पास को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है. इसका मतलब है कि यह सिर्फ उसी वाहन के लिए मान्य होगा, जिस पर FASTag लगा हो और पंजीकृत किया गया हो. किसी भी अन्य वाहन पर इसका इस्तेमाल किए जाने पर ये ऑटोमेटिकली डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
8. व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर कराना होगा अपडेट
FASTag एनुअल पास को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने फास्टैग पर व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) अपडेट करना अनिवार्य होगा. ये पास उन फास्टैग पर एक्टिवेट नहीं होगा जो केवल चेसिस नंबर पर रजिस्टर्ड हैं.
9. ऐसे होगी सालाना पास के लिए ट्रिप की गिनती
हर बार किसी टोल से एक तरफ से पार होने पर इसे एक ट्रिप माना जाएगा. आने-जाने यानी दोनों तरफ से राउंड लगाने पर दो ट्रिप काउंट किया जाएगा. बंद टोल प्लाजा से क्रॉस करने की स्थिति में एंट्री और एग्जिट दोनों को सिंगल ट्रिप यानी एक ट्रिप गिना जाएगा. जैसे ही आप 200 ट्रिप या एक साल के मार्क को पार करेंगे, यह वापस नॉर्मल फास्टैग की तरह काम करेगा.
10. क्या FASTag वॉलेट में मौजूद राशि से सालाना पास खरीद सकते हैं
नहीं, सालाना पास खरीदने के लिए आपको राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप या NHAI के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पूरा 3000 रुपए का भुगतान करना होगा. उसके बाद ही पास एक्टिवेट किया जाएगा. आपके फास्टैग वॉलेट या बैलेंस राशि का इस्तेमाल पास खरीदारी के लिए नहीं किया जा सकता है.
FASTag सालाना पास के फायदे
1. FASTag सालाना पास से टोल पास करने के खर्च में कमी आएगी. इससे सालाना 7000 रुपए तक की बचत हो सकती है.
2. FASTag सालाना पास होने पर टोल प्लाजा पर बार-बार रुकने की जरूरत नहीं होगी. लंबी लाइन में लगने से छुटकारा मिल जाएगा.
3. FASTag सालाना पास आपके मौजूदा FASTag के साथ काम करेगा. आपको अलग से टैग खरीदने की जरूरत नहीं है.