
फेस्टिवल सीजन में भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खास तैयारी की गई है. टिकट काउंटर को दूसरे हॉल में शिफ्ट कर दिया गया है. इस परमानेंट होल्डिंग एरिया में 7 हजार लोगों की क्षमता है. इसलिए मुसाफिरों को टिकट लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी. सभी टिकट काउंटर को हेल्डिंग एरिया में शिफ्ट किया गया है. जनरल से लेकर रिजर्वेशन टिकट वहीं मिलेगा. भविष्य में टिकट काउंटरों को इसी जगह परमानेंट किया जाएगा.
3 जोन में होगा टिकट एरिया-
होल्डिंग एरिया को तीन जोन में बांटा गया है. सबसे पहले टिकटिंग जोन है. इसके बाद दूसरे जोन में टिकट खरीदने की सुविधा होगी. इस जोन में 25 टिकट काउंटर, 22 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, मोबाइल ऐप से टिकट लेने की सुविधा होगी. टिकट लेने के बाद यात्रियो को पोस्ट टिकटिंग जोन में रखा जाएगा.
प्रीमियम पार्किंग की सुविधा-
रेलवे स्टेशन पर दो तरफ से गाड़ियों की एंट्री हो सकेगी. मिंटो ब्रिज की तरफ से गाड़ियों के साथ अजमेरी गेट की तरफ स्टेशन परिसर में एंट्री कर सकते हैं. यहां पर गाड़ियों की दो तरह से एंट्री है. स्टेशन पर एंट्री वाली गाड़ियों के लिए 8 मिनट की फ्री पार्किंग होगी. 8 मिनट से 15 मिनट के बीच में 50 रुपए चार्ज लगेगा. स्टेशन पर प्रीमियम पार्किंग भी है. इसमें 2 घंटे के लिए 150 रुपए चार्ज लगेगा. इसके बाद हर घंटे 100 रुपए लगेंगे. मिंटो रोड की तरफ से एंट्री गेट के सबसे दाहिनी तरफ से गाड़ियां सीधे जनरल पार्किंग में जाएंगी.
मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास होल्डिंग एरिया-
स्टेशन परिसर पर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास नया होल्डिंग एरिया बनाया गया है. गाड़ियों के साथ आने वाले पैसेंजर फुटओवर ब्रिज के पास तक जा सकते हैं, वहां से पैदल होल्डिंग एरिया में जाना होगा. यहां से गाड़ी बाहर निकल जाएगी. मुसाफिरों की सुविधा के लिए जगह-जगह साइनेज लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें: