scorecardresearch

India Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत! कंफर्म टिकट की बदल सकेंगे तारीख, नहीं देना होगा कोई चार्ज

ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज है. अब कंफर्म टिकट की तारीख ऑनलाइन बदली जा सकती है. इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होगा. इस नियम जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है. रेलवे से इस फैसले से ट्रेन में सफर करने वाले करोड़ों मुसाफिरों को फायदा होगा.

India Railway India Railway

भारतीय रेलवे मुसाफिरों की सुविधा के लिए जल्द ही बड़ा नियम लागू करने जा रहा है. इस नियम के तहत ऑनलाइन कंफर्म टिकट की तारीख बदल सकते हैं. टिकट कैंसिल नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए कोई फीस भी नहीं लगेगी. इसका मतलब है कि अगर आपने कंफर्म टिकट लिया है और आपको यात्रा का तारीख बदलनी है तो बिना टिकट कैंसिल किए भी दूसरे दिन यात्रा कर सकते हैं. मुसाफिर ऑनलाइन डेट रिशेड्यूल कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नियम जनवरी 2026 से लागू हो सकती है.

डेट बदलने पर कंफर्म टिकट की गारंटी नहीं-
नए नियम में कंफर्म टिकट की तारीख बदलने की सुविधा होगी. इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लगेगा. हालांकि तारीख बदलने के बाद कंफर्म टिकट मिलने का गारंटी नहीं है. बताया जा रहा है कि अगर उस दिन सीट उपलब्ध होगी तो कंफर्म टिकट मिलेगा. लेकिन अगर उस दिन सीट उपलब्ध नहीं होगी तो टिकट कंफर्म नहीं होगा.

सीट बदलने के साथ ही मुसाफिर यात्रा करने का क्लास भी बदल सकते हैं. लेकिन मुसाफिर सिर्फ ऊपर की क्लास में जा सकते हैं, नीचे की क्लास में जाने की इजाजत नहीं होगी.

उदारण से समझिए-
अगर आपने 20 अक्टूबर के लिए दिल्ली से लखनऊ का कंफर्म टिकट लिया है. लेकिन आपने सफर करने का प्लान बदल दिया. अब आप 25 अक्टूबर को लखनऊ जाना चाहते हैं. अभी मौजूदा जो नियम है, उसके मुताबिक आपको 20 अक्टूबर का टिकट कैंसिल करना होगा. उसके बाद 25 अक्टूबर का टिकट बुक करना होगा. लेकिन नए नियम के मुताबिक मुसाफिर 20 अक्टूबर के कंफर्म टिकट की तारीख ऑनलाइन जाकर बदल सकते हैं और उसे 25 अक्टूबर कर सकते हैं. इसके लिए कई चार्ज नहीं लगेगा.

अभी क्या है नियम?
अगर अभी मुसाफिर को यात्रा की तारीख बदलनी है तो टिकट कैंसिल करना पड़ता है. इसमें कैंसिलेशन चार्ज भी कटता है. अगर कोई AC फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट कैंसल करता है तो उसे 240 रुपए + जीएसटी भुगतान करना होगा. एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास का टिकट कैंसल करने पर 200 रुपए + जीएसटी देना पड़ता है. एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकॉनमी का टिकट कैं​सल करने पर 180 रुपए + जीएसटी का भुगतान करना होता है. स्लीपर क्लास का टिकल कैंसल करने पर 120 रुपए और सेकंड क्लास का टिकट कैंसल करने पर 60 रुपए चार्ज लिया जाता है.

ये भी पढ़ें: