
Indian Railway
Indian Railway
क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. त्योहारों के दौरान घर जाने और घूमने वाले यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ जाती है, ऐसे में रेलवे ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बड़े स्तर पर योजना बनाई है. रेलवे ने कुल 650 स्पेशल ट्रेन ट्रिप को मंजूरी दी है, जिनमें से 244 ट्रिप की अधिसूचना जारी हो चुकी है.
चलेंगी 138 स्पेशल ट्रेनें
रेलवे की इस विशेष योजना के तहत अगले एक महीने तक 138 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह ट्रेनें मिलकर कुल 650 ट्रिप पूरी करेंगी. इनका मकसद नियमित ट्रेनों पर दबाव कम करना और यात्रियों को आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराना है. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएंगे, बाकी ट्रिप्स की घोषणा भी की जाएगी.
वेस्टर्न रेलवे सबसे आगे
स्पेशल ट्रेनों के संचालन में वेस्टर्न रेलवे सबसे आगे है. वेस्टर्न रेलवे द्वारा अगले एक महिने में 26 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनके लिए कुल 226 ट्रिप को मंजूरी दी गई है. मुंबई, गुजरात और आसपास के व्यस्त रूट्स पर इन ट्रेनों का खास फायदा मिलेगा, जहां हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है.
सेंट्रल रेलवे भी देगा बड़ी राहत
सेंट्रल रेलवे को भी इस योजना के तहत अहम जिम्मेदारी दी गई है. सेंट्रल रेलवे 18 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिनसे 118 ट्रिप पूरी की जाएंगी. इन ट्रेनों से मुंबई, पुणे, नागपुर और अन्य प्रमुख शहरों की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगी.

यात्रियों की सुविधा पर खास ध्यान
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है. ट्रेनों में स्लीपर, जनरल और कुछ रूट्स पर एसी कोच भी लगाए जा रहे हैं. साथ ही, ट्रेन के समय और स्टॉपेज इस तरह तय किए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा उठा सकें.
त्योहारी सफर होगा आसान और सुरक्षित
भारतीय रेलवे का कहना है कि स्पेशल ट्रेनों से न सिर्फ भीड़ कम होगी, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर भी मिलेगा. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय रहते टिकट बुक करें और यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी जरूर जांच लें. रेलवे का यह कदम क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होने वाला है.
ये भी पढ़ें