
अगर आप दक्षिण भारत के धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं. तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) अगस्त के महीने में एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. यह टूर पैकेज योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से शुरू होगा और इस दौरान पर्यटकों को तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे जगहों के दर्शन कराए जाएंगे. यह टूर पैकेज 11 दिन और 12 रात्रि का होगा. जो 29 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक चलेगा.
कहां-कहां ट्रेन में चढ़ सकते हैं मुसाफिर?
यह यात्रा भारत गौरव ट्रेन से कराई जाएगी. जिसमें श्रेणी के अनुसार कुल बर्थों की संख्या 767 है. इसमें 2 एसी की कुल 49 सीटें, 3 एसी की कुल 70 सीटें और स्लीपर क्लास की कुल 648 सीटें हैं. इस टूर पैकेज के दौरान यात्रियों को योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार,मुरादाबाद, बरेली,शाहजहॉंपुर, हरदोई,लखनऊ, रायबरैली,माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम और मानिकपुर स्टेशनों पर उतरने/चढ़ने की व्यवस्था होगी.
इस पैकेज में 2 एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता एवं दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों के जरिए स्थानीय भ्रमण शामिल है.
कितना होगा किराया?
इस टूर पैकेज के लिए इकोनामी श्रेणी स्लीपर क्लास में पैकेज का मूल्य रू. 24350/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू.22980/- है. जिसमें ट्रेन में स्लीपर क्लास यात्रा, डबल-ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज और नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी.
स्टैंडर्ड श्रेणी 3एसी क्लास में यात्रा करने पर पैकेज का मूल्य रू. 41800 /- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू0- 40200 /- है. जिसमे 3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी.
इसके साथ ही कम्फर्ट श्रेणी 2एसी क्लास में यात्रा करने पर पैकेज का मूल्य रू. 55750/- प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रू. 53850/- है. जिसमें 2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर (शेयरिंग/नॉन शेयरिंग-पैकेज के अनुसार) वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की जाएगी.
खास बात यह भी है कि इस यात्रा सेवा में LTC एवं EMI की सुविधा भी उपलब्ध है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.
कैसे करें बुकिंग?
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. उन्होंने आगे बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. साथ ही, अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए 9236391908, 8287930908, 8287930199, 9417105544, 7302821864, 8303555714, 9717649856 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: