scorecardresearch

बिना टिकट यात्रा करने वालों की अब खैर नहीं, एक दिन में पकड़े गए 265 यात्री, वसूले 2.36 लाख

बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की खैर नहीं है. समस्तीपुर रेल मंडल ने बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई के लिए सहरसा स्टेशन पर बड़ा टिकट चेकिंग अभियान चलाया. सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के नेतृत्व में एक ही दिन में 265 यात्री पकड़े गए और 2.36 लाख का जुर्माना वसूला गया.

railway ticket checking campaign railway ticket checking campaign
हाइलाइट्स
  • सहरसा स्टेशन पर सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान

  • जुर्माने के रूप में 2 लाख से अधिक रुपए वसूले गए

  • एक दिन में बिना टिकट यात्रा करते 265 यात्री पकड़े

बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की खैर नहीं है. समस्तीपुर रेल मंडल ने बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई के लिए सहरसा स्टेशन पर बड़ा टिकट चेकिंग अभियान चलाया. सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के नेतृत्व में एक ही दिन में 265 यात्री पकड़े गए और 2.36 लाख का जुर्माना वसूला गया.

सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान
बता दें कि सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के नेतृत्व में सहरसा स्टेशन पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान जोर-शोर से चलाया गया. टीटीई और अधिकारियों की मेहनत लाई रंग इस मेगा अभियान में टीटीई (ट्रैवेलिंग टिकट एग्जामिनर) और अधिकारियों की टीम ने दिन-रात एक कर स्टेशनों और ट्रेनों में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा. यह अभियान न केवल राजस्व बढ़ाने के लिए था, बल्कि यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा करने के लिए प्रेरित करने के लिए भी था.

बिना टिकट यात्रा करना महंगा
इस अभियान में चार टीटीई ने अपनी मेहनत से सबका ध्यान खींचा. इन ‘टिकट चेकिंग सुपरस्टार्स’ ने अकेले 265 से ज्यादा बिना टिकट या अनियमित यात्रियों को पकड़कर रेलवे के लिए लाखों का राजस्व जुटाया. इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान का असर ये रहा कि टिकट खिड़कियों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई. यात्रियों को अब यह संदेश साफ तौर पर मिल रहा है कि बिना टिकट यात्रा करना महंगा पड़ सकता है. समस्तीपुर मंडल का यह प्रयास न केवल राजस्व के लिहाज से बल्कि यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी कारगर साबित हो रहा है. रेलवे का कहना है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि बिना टिकट यात्रा को पूरी तरह रोका जा सके.

सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान
सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में चला मेगा टिकट चेकिंग अभियान

टिकट लेकर ही करें यात्रा
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा टिकट लेकर ही यात्रा करें. बिना टिकट यात्रा न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि इससे अन्य यात्रियों को भी असुविधा होती है. मंडल के अधिकारी लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि रेलवे का लक्ष्य सभी यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना है.रेलवे की आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम

यह मेगा टिकट चेकिंग अभियान समस्तीपुर मंडल के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है. पिछले कुछ सालों में समस्तीपुर मंडल ने टिकट चेकिंग के जरिए रिकॉर्ड 25 करोड़ 35 लाख रुपए राजस्व अर्जित किया है.समस्तीपुर रेल मंडल ने साफ कर दिया है कि ऐसे अभियान भविष्य में और तेज होंगे. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे बिना टिकट यात्रा से बचें और रेलवे के नियमों का पालन करें.