
यदि आप भी दशहर, दिवाली और छठ पर्व पर घर जाने वाले हैं तो आपके लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) जबरदस्त स्कीम लेकर आया है. इसका नाम है राउंड ट्रिप स्कीम. इस स्कीम के तहत रिटर्न टिकट पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. पर्व-त्योहार में भीड़भाड़ से निपटने और ट्रेनों का अधिकतम इस्तेमाल करने के लिए रेलवे ने इस स्कीम को शुरू की है. भारतीय रेलवे का कहना है कि यह स्कीम एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर शुरू की गई है. आप इस ऑफर का फायदा IRCTC Rail Connect App से उठा सकते हैं.
राउंड ट्रिप स्कीम का कब तक उठा सकते हैं लाभ
राउंड ट्रिप स्कीम 15 अगस्त 2025 शुरू हो चुकी है. आपको मालूम हो कि यह स्कीम सिर्फ 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक जाने और फिर 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच वापसी आने वाली ट्रेन टिकट पर ही लागू होगी. राउंड ट्रिप स्कीम के तहत बुकिंग दोनों तरफ के लिए कंफर्म टिकट पर होगी. इंडिय रेलवे के मुताबिक कुल डिस्काउंट रिटर्न यात्रा के बेस किराए का 20% होगा.
1. रेलवे का राउंड ट्रिप स्कीम की शुरुआत 15 अगस्त 2025 से हो गई है.
2. इस स्कीम का फायदा वो यात्री उठा सकते हैं, जो 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा करने वाले हैं.
3. 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच जो यात्रा वापसी के लिए टिकट बुक करेंगे, उन्हें इस स्कीम का फायदा मिलेगा.
रिटर्न टिकट बुक करने पर ही मिलेगी छूट
राउंड ट्रिप स्कीम के तहत किराए पर छूट उन यात्रियों को मिलेगी जो रिटर्न टिकट बुक करेंगे. इसके साथ ही दोनों यात्राओं के लिए पैसेंजर का नाम और डिटेल एक ही होनी चाहिए. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए समान श्रेणी और समान जोड़ी ट्रेन में टिकट बुकिंग करनी पड़ेगी. राउंड ट्रिप स्कीम के तहत बुक कराए टिकट पर रिफंड नहीं मिलेगा. यह योजना स्पेशल समेत सभी ट्रेनों और सभी श्रेणियों में लागू की गई है. हालांकि उन ट्रेनों को राउंड ट्रिप स्कीम से अलग रखा गया है जिनमें फ्लेक्सी फेयर की व्यवस्था है.
प्वाइंट वाइज जानिए राउंड ट्रिप स्कीम के बारे में
1. राउंड ट्रिप स्कीम का लाभ वही यात्री उठा पाएंगे, जिनकी टिकट कंफर्म है.
2. यात्री के पास आने-जाने दोनों की टिकट होनी चाहिए.
3. एक साथ आने-जाने की कन्फर्म टिकट बुक करनी होगी.
4. टिकट पर डिटेल्स अलग नहीं होनी चाहिए. सेम नाम और उम्र व सभी डिटेल्स चाहिए.
5. आपको आने-जाने की टिकट भी सेम कोच में ही बुक करनी होगी.
6. यदि थर्ड एसी कोच में जाने की टिकट बुक है तो आने की टिकट भी थर्ड एसी कोच में ही होनी चाहिए.
7. राउंड ट्रिप स्कीम का लाभ उठाने के लिए 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच जाने की टिकट बुक करनी होगी.
8. वापसी के लिए 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच टिकट बुक करवानी होगी.
डिस्काउंट और पास की सुविधा नहीं
राउंड ट्रिप स्कीम के तहत टिकट पर मोडिफिकेशन की सुविधा नहीं होगी. रिटर्न जर्नी बुकिंग में डिस्काउंट, रेल ट्रेवल कूपन, वाउडर आधारित बुकिंग, पास और पीटीओ मान्य नहीं होंगे. राउंड ट्रिप स्कीम का लाभ उठाने के लिए दोनों तरफ की यात्रा के लिए टिकट बुक कराने का माध्यम समान होना चाहिए. जैसे यदि आपने इंटरनेट बुकिंग से टिकट लिया है तो रिटर्न जर्नी के लिए भी उसी से टिकट लेना होगा. यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है तो रिटर्न टिकट भी वहीं से लेनी होगी.
मोबाइल ऐप से कैसे करें टिकट की बुकिंग
1. सबसे पहले IRCTC Rail Connect App ओपन करें.
2. फिर Train Booking में जाकर Festival Round Trip वाले ऑप्शन को चुनें.
3. इसके बाद अपनी यात्रा की डिटेल डालें और ट्रेन सेलेक्ट करें.
4. फिर टिकट का पेमेंट करें. ऐसा करने के बाद बुकिंग कंर्फमेशन पेज दिखेगा.
5. इसके बाद वहीं से Return Journey का टिकट भी बुक करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
6. इससे आप रिटर्न जर्नी का टिकट बुक कर सकते हैं.