scorecardresearch

Amrit Bharat Express Train: पीएम मोदी बिहार वासियों को देंगे दो ट्रेनों की सौगत! गया से दिल्ली के लिए चलेगी अमृत भारत ट्रेन, वैशाली से कोडरमा के बीच दौड़ेगी मेमू

PM Modi will Give the Gift of Two Trains to the People of Bihar: पीएम मोदी बिहार वासियों को 22 अगस्त 2025 को दो ट्रेनों की सौगात देंगे. गया जंक्शन से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन और वैशाली से कोडरमा के लिए मेमू ट्रेन का प्राधनमंत्री शुभारांभ करेंगे. 

PM Modi will Give the Gift of Two Trains to the People of Bihar (File Photo) PM Modi will Give the Gift of Two Trains to the People of Bihar (File Photo)
हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी 22 अगस्त को करेंगे दो ट्रेनों का शुभारंभ 

  • 28 अगस्त से गया जंक्शन से किया जाएगा अमृत भारत ट्रेन का नियमित परिचालन

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को दो ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं. गया जंक्शन से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) और वैशाली से कोडरमा के लिए मेमू ट्रेन (Memu Train) की शुरुआत होने जा रही है. इन दोनों ट्रेन को 22 अगस्त 2025 को पीएम मोदी (PM Modi) हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सासाराम-डीडीयू-सूबेदारगंज (प्रयागराज)- गोविंदपुरी (कानपुर)- गाजियाबाद के रास्ते गया और दिल्ली के मध्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाड़ी सं. 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. 

अमृत भारत ट्रेन कब और किस स्टेशन से खुलेगी
दिनांक 22.08.2025 को गाड़ी सं. 03621 गया-दिल्ली अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल  गया जं. से 10.50 बजे खुलकर 11.40 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 12.10 बजे डेहरी ऑन सोन, 12.35 बजे सासाराम, 13.20 बजे भभुआ रोड, 14.10 बजे डीडीयू, 17.20 सूबेदारगंज, 20.15 बजे गोविंदपुरी, 23.30 बजे टूंडला, अगले दिन 02.55 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 04.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी. गाडी सं. 13697/13698 दिल्ली-गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन गया जं. से 28.08.2025 से सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को और दिल्ली से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा.

इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 कोच, साधारण श्रेणी के 11 कोच, पैंट्रीकार का 01 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे. गाड़ी सं. 13697 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस 28.08.2025 से गया से 16.30 बजे खुलकर 17.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 17.24 बजे डेहरी ऑन सोन, 17.44 बजे सासाराम, 18.16 बजे भभुआ रोड, 19.45 बजे डीडीयू, 22.55 सूबेदारगंज, अगले दिन 01.35 बजे गोविंदपुरी, 05.55 बजे टूण्डला, 11.05 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 12.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. गाड़ी सं. 13698 दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस 29.08.2025 से दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर 14.40 बजे गाजियाबाद, 16.50 बजे टूण्डला, 19.55 बजे गोविंदपुरी, अगले दिन 01.10 सूबेदारगंज, 05.45 बजे डीडीयू, 06.30 बजे भभुआ रोड, 07.07 बजे सासाराम, 07.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 07.43 बजे अनुग्रह नारायण रोड रूकते हुए 08.55 बजे गया पहुंचेगी.

सम्बंधित ख़बरें

वैशाली और कोडरमा के मध्य मेमू फास्ट पैसेंजर का परिचालन
रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पटना-बख्तियारपुर-नालंदा- राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते वैशाली और कोडरमा के बीच एक मेमू फास्ट पैसेंजर का परिचालन प्रारंभ करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गाड़ी सं. 03624 गया-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर उद्घाटन स्पेशल को गया जं. से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. दिनांक 22.08.2025 को गाड़ी सं. 03624 गया-वैशाली उद्घाटन स्पेशल  गया से 10.50 बजे खुलकर 11.50 बजे तिलैया, 13.05 बजे राजगीर, 13.25 बजे नालन्दा, 13.45 बजे बिहार शरीफ, 14.25 बजे बख्तियारपुर, 14.55 फतुहा, 15.25 बजे राजेन्द्रनगर, 15.50 बजे पटना, 16.45 बजे पाटलिपुत्र, 17.20 बजे सोनपुर, 17.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए 19.30 बजे वैशाली पहुंचेगी. दूसरी स्पेशल 03626 गया-कोडरमा उद्घाटन स्पेशल गया से 11.00 बजे खुलकर 12.00 गुरपा रूकते हुए 13.00 बजे कोडरमा पहुंचेगी. 

इस तारीख से होगा नियमित परिचलान 
गाडी सं. 63383/63384 वैशाली-कोडरमा-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर का नियमित परिचालन गया एवं कोडरमा से 23.08.2025 से सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन किया जाएगा. गाड़ी सं. 63383 वैशाली-कोडरमा मेमू फास्ट पैसेंजर 23.08.2025 से सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छः दिन वैशाली से 05.15 बजे खुलकर 06.05 बजे हाजीपुर, 06.20 बजे सोनपुर, 06.55 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे पटना, 07.48 बजे राजेन्द्रनगर, 08.15 फतुहा, 08.55 बजे बख्तियारपुर, 09.35 बजे बिहार शरीफ, 09.55 बजे नालन्दा, 11.20 बजे राजगीर, 12.10 बजे तिलैया, 13.20 बजे गया एवं 14.15 बजे गुरपा रूकते हुए 15.15 बजे कोडरमा पहुंचेगी. गाड़ी सं. 63384 कोडरमा-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर 23.08.2025 से सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन कोडरमा से 16.45 बजे खुलकर 17.20 बजे गुरपा, 18.05 बजे गया, 19.05 बजे तिलैया, 19.50 बजे राजगीर, 20.10 बजे नालन्दा, 20.28 बजे बिहार शरीफ, 21.00 बजे बख्तियारपुर, 21.25 फतुहा, 23.18 बजे राजेन्द्रनगर, 23.30 बजे पटना, अगले दिन 00.05 बजे पाटलिपुत्र, 00.40 बजे सोनपुर, 01.02 बजे हाजीपुर रूकते हुए 02.45 बजे वैशाली पहुंचेगी.