IRCTC Thailand Tour Package (Photo Credit: Getty)
IRCTC Thailand Tour Package (Photo Credit: Getty)
यदि आप वैलेंटाइन डे पर थाईलैंड की सैर करना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम, लखनऊ कार्यालय की ओर से एक आकर्षक अंतरराष्ट्रीय टूर 'वैलेंटाइन स्पेशल-फुकेट-क्राबी (थाईलैंड)' का संचालन किया जा रहा है. यह विशेष टूर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से थाईलैंड के लिए होगा, जो 12 फरवरी 2026 से 19 फरवरी 2026 तक के लिए उपलब्ध रहेगा. इस टूर के दौरान यात्रियों को फुकेट, क्राबी, थाईलैंड की 6 दिवसीय विदेश की यात्रा कराई जाएगी.
टूर की विशेषताएं
इस टूर में यात्रियों को एयर एशिया की डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा, चार सितारा होटल में ठहराव, भारतीय भोजन (5 ब्रेकफास्ट, 6 लंच, 6 डिनर), ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा सहित कई प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे फिफि आइलैंड टूर (बिग बोट द्वारा), क्राबी 4 आइलैंड टूर (स्पीड बोट द्वारा), टाइगर केव टेम्पल, रेलै बीच, नाइट मार्केट एवं सिटी टूर का भ्रमण कराया जाएगा.
कितना होगा किराया
इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 102500 रुपए, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 82800 रुपए, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 82800 रुपए, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 76200 रुपए बेड सहित होगा. बिना बेड के मूल्य 62500 रुपए होगा.
इस तरह करें बुकिंग
इस टूर के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर भी कराई जा सकती है. इसके साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.