scorecardresearch

Mumbai Darshan: जानें कम पैसों और शांति से मुंबई में कहां घूमा जा सकता है

मुंबई जाने का सोच रहे हैं, तो घूमना भी होगा. ऐसे में चलिए चलते हैं मुंबई दर्शन पर, जहां जाना सुकून और शांति दोनों से भरा है.

Mumbai Darshan Mumbai Darshan

मुंबई हमेशा से भीड़, ट्रैफिक और भागदौड़ भरी जिंदगी के लिए जानी गई है, लेकिन इस विशाल शहर का एक शांत और सुकून भरा रूप भी है. भले ही इस रूप को बहुत कम लोगों ने देखा हो, लेकिन यह भी उतना ही खूबसूरत है जितना मुंबई की दूसरी जगहें. अगर आप भी मुंबई की हलचल से कहीं दूर कुछ वक्त शांति में बिताना चाहते हैं, तो यहां ऐसी कई जगहें हैं. इन जगहों पर कम भीड़ होती है और मन को सुकून मिलता है.

1. कला मंच, पृथ्वी थिएटर
पृथ्वीराज कपूर द्वारा साल 1942 में बनी यह जगह कभी 150 सदस्यों की एक मंडली हुआ करती थी, जो पूरे भारत में अपनी कला का रंग बिखेरते थे. आज यह ऐतिहासिक जगह कई थिएटरों का हब बन चुकी है और यहां आपको बहुत सारे खूबसूरत कैफे भी मिल जाएंगे. यह जगह फोटो-फ्रेंडली भी है. हर चौथे सोमवार को यहां ओपन माइक का कार्यक्रम रखा जाता है, ताकि नए कवि और कवयित्रियां अपनी कला को दुनिया के सामने रख सकें।
पता: 20, Juhu Church Road, Janki Kutir, Mumbai

2. टेस्ट द परसी साइड ऑफ सिटी
अगर आप चमक-धमक से हटकर, कम पैसों में स्वादिष्ट और थोड़ा हेल्दी खाना चाहते हैं, तो आइए इस पुराने और प्यारे कैफे में. यहां का खाना जितना लाजवाब है, उतना ही ऑथेंटिक भी है. यहां परसी खाने का असली स्वाद मिलता है. खाना बनाने से लेकर परोसने तक, सब कुछ परसी परंपरा के अनुसार किया जाता है.
पता: JSS Road, Jer Mahal Estate, Opposite Metro Cinema, Marine Lines

3. भागदौड़ में सांस लेता चोर बाजार
यह बाजार करीब 150 साल से मुंबई में मौजूद है. कमाल की बात यह है कि यहां आपको सुई से लेकर पुरानी मूर्तियां तक केवल 500 रुपये में मिल सकती हैं. यहां अच्छे मोबाइल फोन और कैमरे भी बहुत कम दाम में मिल जाते हैं. चोर बाजार सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक खुला रहता है. अगर यहां आ रहे हैं, तो मोलभाव करना जरूर सीख लें.

4. मरीन ड्राइव
जहां मुंबईकर सांस लेते हैं. अगर पूरी मुंबई अंक के मामले में 10 में से 10 है, तो यह जगह 10 में से 11 है. यहां बड़े-बड़े स्टार्स और सेलिब्रिटीज के रेस्टोरेंट और अपार्टमेंट हैं. कई बार यहां आपको स्टार्स नॉर्मल वॉक करते हुए भी दिख जाएंगे. लोग यहां घंटों बैठकर अपनी किस्मत का आकलन करते हैं और फिर अपने ठिकानों की ओर लौट जाते हैं. समुद्र से आती ठंडी हवा मानो दुआ बनकर हर तरह की थकान को अपने साथ बहा ले जाती है. यहां आपको सुकून और सेलिब्रिटीज से मिलने का मौका, दोनों मिलता है. 

5. संजय गांधी नेशनल पार्क
अगर मुंबई घूमकर थक जाएं और सुकून की तलाश हो, तो इस पार्क में आकर जानवरों से मिल सकते हैं. यह पार्क मुंबई के जंगलों में बना हुआ है और बेहद शांत वातावरण वाली जगह है. यहां दो झीलें और 109 गुफाएं हैं. इस जगह पर आपको तितलियों की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी. यह पूरा क्षेत्र पैदल घूमने के लिए है, जहां आप शांति का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें