

बिहार नेपाल सीमा का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन रक्सौल अब बाबा पशुपतिनाथ मंदिर की तरह दिखेगा. जिसको लेकर बेतिया सांसद सह पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ओर रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम के बीच भूमि पूजन किया. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रक्सौल स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है, जिसका प्रथम चरण में 54 करोड़ रुपया का आवंटन किया जा रहा है.
रक्सौल में रेलवे स्टेशन के लिए भूमि पूजन-
रक्सौल रेलवे स्टेशनन के नए भवन के लिए भूमि पूजन हुआ. इस कार्यक्रम में संजय जायसवाल और रक्सौल सांसद प्रमोद कुमार सिन्हा शामिल हुए. रेलवे स्टेशन को बाबा पशुपतिनाथ मंदिर की तरह दिखेगा. रेलवे स्टेशन की ऊंचाई इतनी होगी कि रक्सौल और आसपास के लोग कहीं से भी इसे देख सकेंगे. ये पर्यटन का केंद्र होगा.
बाबा पशुपतिनाथ मंदिर-
बाबा पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल के काठमांडू में स्थित एक फेमस शिव मंदिर है. इस मंदिर को पशुपतिनाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर भगवान शिव के पंचमुखी स्वरूप के लिए जाना जाता है. यह नेपाल का सबसे फेमस मंदिरों में से एक है. यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल भी है. भारत में भी इस मंदिर की काफी लोकप्रियता है. हर साल लाखों भक्त इस मंदिर में दर्शन करते हैं. साल 1979 में पशुपतिनाथ मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था.
क्यों खास है भगवान शिव का ये मंदिर?
पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव की 5 मुख वाली प्रतिमा स्थापित है, जो ब्रह्मांड के 5 तत्वों का प्रतीक है. यह मंदिर केदारनाथ का एक अभिन्न अंग है. मान्यता है कि दोनों मंदिरों के दर्शन से ही तीर्थयात्रा पूरी मानी जाती है. ऐसा माना जाता है कि यहां पूजा करने से भक्तों को पशु योनि और कर्मजन्य पापों से मुक्ति मिलती है. यह मंदिर बागमती नदी के तट पर स्थित है.
(गणेश शंकर की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: