scorecardresearch

Standing Seats In Flight: खड़े होकर प्लेन में कर सकेंगे सफर, कम होगा किराया, अगले साल यूरोप में हो सकता है शुरू

यूरोप में कुछ एयरलाइंस प्लेन में स्टैंडिंग सीट लगाने पर विचार कर रहे हैं. इस योजना को कम दूरी की फ्लाइट में लागू किया जा सकता है. स्काईराइडर 2.0 नामक इन सीटों को इतालवी कंपनी एवियोइंटीरियर ने डिजाइन किया है. इसका डिजाइन पैडेड साइकिल सैडल जैसा है, जो फर्श और छत से जुड़ा हुआ है और इसमें सीटबेल्ट भी शामिल है.

Standing Seats In Flight Standing Seats In Flight

अक्सर आपने भीड़ की वजह से कई बार लोगों बसों और ट्रेनों में खड़े होकर सफर करते देखा होगा. लेकिन आपने कभी फ्लाइट में खड़े होकर सफर करने के बारे में सुना या देखा नहीं होगा. लेकिन अब ये सच हो सकता है. यूरोप में कुछ एयरलाइंस प्लेन में स्टैंडिंग सीट लगाने पर विचार कर रहे हैं. इसमें मुसाफिर खड़े होकर सफर कर सकते हैं और इसका किराया सामान्य किराए से कम होगा. इस योजना को अगले साल से कुछ कम दूरी की फ्लाइट में लागू किया जा सकता है.

प्लेन में खड़े होकर सफर- 
यूरो वीकली न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप में कुछ एयरलाइंस इस तरह के प्लान पर विचार कर रहे हैं. ये प्लेन में खड़े होकर सफर करने की योजना लाने पर विचार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल से कम दूरी की फ्लाइट में स्टैंडिंग सीटों का ऑप्शन शुरू कर सकती है. हालांकि अभी तक इस योजना की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

क्या होगा फायदा-
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सीटों का वजन आम सीटों से आधा होगा. पुर्जें कम होने से साफ-सफाई की जरूरत भी कम होगी. इससे टिकटों के दाम भी कम रखने में मदद मिलेगी. अगर कम लोग सफर करेंगे तो ज्यादा किराया रहता है.

सम्बंधित ख़बरें

मुसाफिरों को पैरों पर झेलना होगा वजन-
स्काई राइडर 2.0 बाइक की सीट के समान है. इसका डिजाइन पैडेड साइकिल सैडल जैसा है, जो फर्श और छत से जुड़ा हुआ हहै. इसमें सीट बेल्ड भी शामिल है. इसमें मुसाफिर 45 डिग्री के कोण पर आराम करते हैं. इसपर खड़े-खड़े सिर्फ पीठ टिकाने की जगह होती है. मुसाफिों को अपना आधा वजन अपने पैरों पर झेलना होगा. हर यूनिट का वजन एक मानक सीट के वजन से करीब आधा होता है. इसका मकसद यात्री क्षमता में 20 फीसदी की बढ़ोतरी करना है और सीटों का वजन 50 फीसदी कम करना है.

इस योजना का कान्सेप्ट इटैलियन एयर प्लेन सीट मैन्युफैक्चरर एवियो इंटीरियर्स ने साल 2018 में ही पेश किया था. कंपनी का कहना है कि स्काई राइडर की सीटें सुरक्षा के हर पैमाने पर खरी उतरी हैं. इमरजेंसी के दौरान भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: