scorecardresearch

Solo Travelling: सोलो ट्रैवलर्स गलती से भी न भूलें इन चीज़ों को सफर से पहले, नहीं तो ट्रिप का मज़ा हो जाएगा किरकिरा

सोलो ट्रैवल कई लोगों के लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है. लेकिन उन्हें ट्रैवल करने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस, सेफ्टी, जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसी चीज़ों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए.

सोलो ट्रैवल करना सिर्फ एक ट्रिप नहीं, बल्कि खुद को जानने का एक खूबसूरत मौका होता है. जब आप अकेले सफर करते हैं तो आप अपनी मर्जी से जगह चुन सकते हैं, जितने दिन चाहें रुक सकते हैं और खाने-पीने से लेकर घूमने तक हर फैसला खुद ले सकते हैं. 

किसी ग्रुप की तरह हर बात पर सहमति बनाने की झंझट भी नहीं होती. लेकिन ये रोमांचक सफर तभी यादगार बनता है, जब आप कुछ जरूरी बातों का सही ध्यान रखें. तो चलिए उन बातों के बारें में आपको बताते हैं.

स्मार्ट पैकिंग बचाएगी खर्चा
सोलो ट्रैवल में आपका बैग ही आपका सबसे बड़ा साथी होता है. अगर बैग बहुत भारी हो गया तो चलना फिरना मुश्किल हो जाता है. साथ ही कई जगह उसके स्ट्रोर पर एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ता है। साथ ही अपने साथ बहुत कम चीजें ले गए तो मंज़िल पर महंगी शॉपिंग करनी पड़ेगी. इसलिए सही से पैकिंग ही सबसे सही रास्ता है, जिससे सफर आरामदायक रहे.

ट्रैवल इंश्योरेंस है जरूरी
कई लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन किसी भी मुश्किल समय में यही आपकी सबसे बड़ी मदद करता है. विदेश में छोटी सी बीमारी भी जेब पर भारी पड़ सकती है और सामान खोने या फ्लाइट कैंसिल होने से पूरा प्लान बिगड़ सकता है. इसलिए ट्रैवल इंश्योरेंस हमेशा साथ रखें, ताकि आप सफर का मजा बेफिक्र होकर ले सकें.

स्थानीय संस्कृति को समझें ही सुरक्षा
जहां भी जा रहे हैं, वहां की संस्कृति, आदतें और नियम जानना बहुत जरूरी है. इससे न केवल आप स्थानीय लोगों के बीच सम्मान पाते हैं, बल्कि कई अनजाने जोखिमों से भी बच जाते हैं.

अपनी सुरक्षा को दें प्राथमिकता
अकेले सफर में सुरक्षा सबसे ऊपर होनी चाहिए. गलत लोगों पर जल्दी भरोसा करना या कीमती सामान खुले में छोड़ देना परेशानी बढ़ा सकता है.
स्मार्ट सुरक्षा आदतें आपके रोमांच को कम नहीं करतीं, बल्कि उसे बेफिक्र और मजेदार बनाती हैं.

डाक्यूमेंट्स का रखें बैकअप प्लान
पासपोर्ट, वीज़ा, होटल बुकिंग और इंश्योरेंस पेपर्स का डिजिटल और प्रिंट बैकअप रखें. अगर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स खो जाएं तो यही बैकअप आपकी यात्रा को रुकने नहीं देगा.