scorecardresearch

Baba Vanga predictions 2026: Baba Vanga ने 2026 के लिए की थी ये भविष्यवाणी... सच हो गई तो समझो दुनिया खत्म

2026 में इंसानों का एलियंस से सामना हो सकता है. इस दावे को 2025 में खोजी गई एक इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट 3I/ATLAS से जोड़ा जा रहा है, जिसे चिली के ATLAS टेलीस्कोप ने देखा था.

Baba Vanga prediction 2026 Baba Vanga prediction 2026
हाइलाइट्स
  • क्या 2026 में एलियंस से होगा संपर्क?

  • 2026 में क्या सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

2026 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. जैसे-जैसे नया साल शुरू हो रहा है वैसे-वैसे बाबा वेंगा का नाम एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. इस बार दावा किया जा रहा है कि बाबा वेंगा ने 2026 को लेकर ऐसे डरावनी भविष्यवाणियां की थी, जिनसे दुनिया उथल पुथल हो सकती है.

कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. उनका जन्म 1911 में हुआ और 1996 में उनका निधन हो गया. बचपन में एक हादसे के बाद उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. इसके बाद उनके बारे में कहा जाने लगा कि उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिल गई है. समर्थकों का दावा है कि उन्होंने चेरनोबिल परमाणु हादसा, 9/11 हमला और सोवियत संघ के पतन जैसी घटनाओं की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.

2026 की क्या है भविष्यवाणी
सोशल मीडिया पर वायरल भविष्यवाणियों के मुताबिक, 2026 में यूरोप और एशिया में बड़े स्तर पर संघर्ष देखने को मिल सकते हैं. कहा जा रहा है कि यूरोप में राजनीतिक बिखराव बढ़ेगा और वैश्विक सैन्य गठबंधन बदलेंगे. इसके साथ ही ताइवान, साउथ चाइना सी और भारत-चीन सीमा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तनाव बढ़ने के संकेत भी बताए जा रहे हैं. हालांकि, बाबा वेंगा की ओर से किसी खास तारीख या घटना का कोई लिखित रिकॉर्ड मौजूद नहीं है.

क्या 2026 में एलियंस से होगा कॉन्टैक्ट?
सबसे चौंकाने वाला दावा यह है कि 2026 में इंसानों का एलियंस से सामना हो सकता है. इस दावे को 2025 में खोजी गई एक इंटरस्टेलर ऑब्जेक्ट 3I/ATLAS से जोड़ा जा रहा है, जिसे चिली के ATLAS टेलीस्कोप ने देखा था.

वैज्ञानिकों के मुताबिक यह एक अंतरिक्षीय पिंड है, न कि कोई अंतरिक्ष यान. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही है कि यह 2026 में धरती के वातावरण में प्रवेश कर सकता है.

AI इंसानों पर हावी होगी?
एक और दावा ये है कि AI का इंसानों पर भी कंट्रोल हो जाएगा. बाबा वेंगा ने कभी सीधे तौर पर AI का जिक्र नहीं किया था, लेकिन आज के दौर में लोग उनकी कथित चेतावनियों को मशीनों पर बढ़ती निर्भरता से जोड़ रहे हैं.

प्राकृतिक आपदाएं और जलवायु संकट
वायरल पोस्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि 2026 में भूकंप, बाढ़, सुनामी और भीषण गर्मी जैसी आपदाएं बढ़ेंगी. हालांकि, यह बातें मौजूदा जलवायु संकट से मेल खाती जरूर हैं.