viral video barack obama reunites with the boy
viral video barack obama reunites with the boy पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जैकब फिलाडेल्फिया से वर्चुअली मिंटिग कर रहे हैं. ये वही जैकब फिलाडेल्फिया हैं जिनसे बराक ओबामा साल 2009 में मिले थे. जैकब फिलाडेल्फिया नाम का यह बच्चा ओबामा से मिलने उनके कार्यालय तब पहुंचे थे जब बराक राष्ट्रपति चुने गए थे. 13 साल बाद यही बच्चा बड़ा हो गया है और इस बड़े हो चुके बच्चे से बराक ओबामा से वर्चुअली मुलाकात की.
दरअसल आज से 13 साल पहले जैकब फिलाडेल्फिया अपने भाई और माता -पिता के साथ बराक ओबामा से मिलने आए थे तब उनकी तस्वीर खूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में जैकब फिलाडेल्फिया बराक ओबामा के सर छू रहे थे, ये तस्वीर "हेयर लाइक माइन" के नाम से खूब चर्चे में आई थी.
इस वीडियो को अबतक 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.ओबामा इस वीडियो में ये भी कह रहे हैं कि मुझे वो दिन आज भी याद है. वो मेरे ओवल हाउस आने के शुरूआती दिनों की बात थी तब मैंने बतौर राष्ट्रपति अपना काम काज शुरू किया था.