Love Insurance
Love Insurance
प्यार में लोग अक्सर कहते हैं कि इसका कोई हिसाब-किताब नहीं होता, लेकिन चीन की एक महिला ने प्यार पर ऐसा दांव लगाया कि 10 साल बाद उसे मोटा रिटर्न मिला. 2016 में सिर्फ 199 युआन (2,575 रुपये) का लव इंश्योरेंस लेने वाली इस महिला को शादी के बाद पूरे 10,000 युआन (करीब 1.30 लाख) का रिटर्न मिला है.
स्कूल से शुरू हुई थी लव स्टोरी
चीन के शान्शी प्रांत के शीआन शहर की रहने वाली वू की मुलाकात वांग से सेकेंडरी स्कूल में हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और 2015 में, जब दोनों ने एक ही यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, तो उन्होंने ऑफिशियल तौर पर रिश्ता शुरू किया. 2016 में वू ने अपने बॉयफ्रेंड वांग के लिए लव इंश्योरेंस खरीदा. यह पॉलिसी उस वक्त डिस्काउंट में 199 युआन में मिल रही थी, जबकि इसकी असली कीमत 299 युआन थी.
वांग बताते हैं, जब उसने कहा कि उसने लव इंश्योरेंस खरीदी है, तो मुझे लगा कि इसे किसी ने ठग लिया है.
शादी हुई तो मिलेगा इनाम, नहीं तो कुछ नहीं
यह पॉलिसी चीन लाइफ प्रॉपर्टी एंड कैजुअल्टी इंश्योरेंस कंपनी की थी. इसमें एक शर्त थी, अगर पॉलिसी शुरू होने के तीसरे साल के बाद अगले 10 साल के भीतर कपल शादी करता है, तो उन्हें इनाम मिलेगा.
2025 में हुई शादी तो कंपनी ने दिया पूरा रिटर्न
अक्टूबर 2025 में, करीब 10 साल के रिश्ते के बाद वू और वांग ने आधिकारिक तौर पर शादी रजिस्टर करा ली. इसके बाद उन्होंने इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम किया. इंश्योरेंस कंपनी ने बताया कि यह लव इंश्योरेंस प्रोडक्ट 2017 में बंद कर दिया गया था, लेकिन पुराने ग्राहकों को क्लेम का हक दिया गया.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस 10 साल पुराने प्यार के रिटर्न ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. एक यूजर ने लिखा, 'हम कॉलेज में मिले, 5 साल डेट किया और 9 साल से शादीशुदा हैं. हमें ये इंश्योरेंस क्यों नहीं पता था?' दूसरे ने लिखा, 'शायद बीमा कंपनियों को भरोसा था कि 3 साल से ज्यादा का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचता.'
ये भी पढ़ें: