
अमेरिका के टेक्सास में मशहूर Trump Burger रेस्टोरेंट चेन के को-ओनर रोलैंड बीनी (Roland Mehrez Beainy) इन दिनों सुर्खियों में हैं. लेकिन अपने बर्गर के लिए नहीं, बल्कि अपनी गिरफ्तारी और डिपोर्टेशन केस के लिए. 28 वर्षीय लेबनानी नागरिक को US Immigration and Customs Enforcement (ICE) एजेंट्स ने 16 मई 2025 को गिरफ्तार किया. इसके पीछे का कारण है कई वे अमेरिका में अपने वीजा की तय समयसीमा से ज्यादा रुक गए थे.
कौन हैं Roland Beainy?
रोलैंड बीनी साल 2019 में नॉन-इमिग्रेंट वीज़ा पर अमेरिका आए थे, लेकिन उन्हें 12 फरवरी 2024 तक देश छोड़ना था. ICE के अनुसार, न तो उनके पास कोई वैध इमिग्रेशन स्टेटस है और न ही कोई मान्य ग्रीन कार्ड. मामला यहीं खत्म नहीं होता, बीनी ने 2021 में एक महिला के साथ शादी का दावा करते हुए लीगल स्टेटस के लिए आवेदन भी किया, लेकिन US Citizenship and Immigration Services (USCIS) को उनकी शादी के दावे का कोई ठोस सबूत नहीं मिला.
कोर्ट से मिली अस्थायी राहत
13 जून 2025 को एक इमिग्रेशन जज ने उन्हें बॉन्ड पर अस्थायी रिहाई दे दी, लेकिन उनका डिपोर्टेशन प्रोसीडिंग अभी जारी है. अगली सुनवाई 18 नवंबर 2025 को होगी. तब तक बीनी अमेरिका में तो रह सकते हैं, लेकिन उनका भविष्य अभी अधर में है.
बिजनेस में भी कानूनी पचड़े
बीनी सिर्फ इमिग्रेशन केस ही नहीं, बल्कि कई बिजनेस मुकदमों में भी फंसे हैं. वह टेक्सास में चार लोकेशंस- बे सिटी, बेलविले, फ्लैटोनिया और ह्यूस्टन- वाले Trump Burger के 50% मालिक हैं. उन्होंने अपनी हिस्सेदारी इयाद अबुएलहावा (Iyad Abuelhawa उर्फ एडी हवा) से खरीदी थी, जो इस ब्रांड के असली फाउंडर माने जाते हैं.
अब बीनी, हवा पर ओनरशिप का दावा करते हुए मुकदमा कर रहे हैं, जबकि हवा ने पलटवार करते हुए $1 मिलियन (करीब ₹8.3 करोड़) के हर्जाने की मांग कर दी है. इसके अलावा, Trump Burger के केमह (Kemah) लोकेशन और उसके लैंडलॉर्ड के बीच भी कानूनी विवाद चल रहा है, जिसमें बीनी की ICE गिरफ्तारी का जिक्र अदालत में हो चुका है.
ICE का सख्त रुख
ICE का कहना है कि यह गिरफ्तारी उनके उस बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है, जिसमें अमेरिकी इमिग्रेशन कानून तोड़ने वाले लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है- चाहे उनका बिजनेस कितना भी बड़ा क्यों न हो और चाहे उनकी पॉलिटिकल आइडेंटिटी कुछ भी हो.
आखिर क्या है Trump Burger?
Trump Burger सिर्फ एक फास्ट-फूड रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि अपने आप में एक राजनीतिक ब्रांडिंग का उदाहरण है. यहां मेन्यू में “Trump Tower” बर्गर, “Melania Crispy Chicken” जैसे आइटम हैं, और कैंपेन-स्टाइल सजावट के साथ बर्गर बन्स पर “TRUMP” की स्टैंपिंग भी की जाती है.
इस साल की शुरुआत में Trump Burger एक सोशल मीडिया कैंपेन के चलते वायरल हुआ था, जिसमें "चिकन टैको" कमेंट्स ने खूब धूम मचाई थी. हालांकि, इस रेस्टोरेंट का डोनाल्ड ट्रंप ऑर्गनाइजेशन या व्हाइट हाउस से कोई आधिकारिक संबंध नहीं है.
Fayette County Record की रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्टोरेंट के मालिकों को “Trump” नाम और ब्रांडिंग के अनाधिकृत इस्तेमाल पर एक सीज़-एंड-डिसिस्ट नोटिस भी जारी किया गया था.