scorecardresearch

टाइम मैगजीन के कवर को लेकर ट्रंप ने जताई नाराजगी, कहा- मेरे बाल 'गायब' कर दिए, यह बहुत अजीब है

टाइम मैगजीन के कवर पर ट्रंप को कॉन्फिडेंट पोजिशन में दिखाया गया है. तस्वीर के साथ शीर्षक है “हिज ट्रायम्फ”, यानी उनकी विजय. इस स्टोरी को एरिक कॉर्टलेसा ने लिखा है और इसे मिडिल ईस्ट में ट्रंप की जीत के रूप में पेश किया गया.

Donald Trump Donald Trump
हाइलाइट्स
  • ट्रंप ने TIME के कवर फोटो को बताया खराब

  • कहा बाल गायब और अजीब ताज जैसा दिखा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टाइम मैगजीन के कवर पर अपनी तस्वीर को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे अब तक की सबसे खराब तस्वीर करार दिया. ट्रंप का कहना है कि मैगजीन ने उनके बारे में अच्छा लिखा है, लेकिन तस्वीर इतनी खराब है कि उसे देखकर उन्हें असहज महसूस हुआ.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि तस्वीर में उनके बाल गायब कर दिए गए हैं और सिर के ऊपर कुछ ऐसा रखा गया है जो ताज जैसा दिखता है. उन्होंने कहा कि नीचे वाले एंगल से ली गई यह तस्वीर बिल्कुल पसंद नहीं आई और इसे बदलना जरूरी था.

टाइम के कवर में दिखी ट्रंप की विजय
टाइम मैगजीन के कवर पर ट्रंप को कॉन्फिडेंट पोजिशन में दिखाया गया है. तस्वीर के साथ शीर्षक है “हिज ट्रायम्फ”, यानी उनकी विजय. इस स्टोरी को एरिक कॉर्टलेसा ने लिखा है और इसे मिडिल ईस्ट में ट्रंप की जीत के रूप में पेश किया गया.

इस लेख में यह भी बताया गया है कि ट्रंप हमेशा मानते रहे हैं कि “द आर्ट ऑफ द डील” यानी समझौते की कला से किसी भी मुश्किल को हल किया जा सकता है. उन्होंने 1987 में इसी नाम से एक किताब भी लिखी थी. टाइम के अनुसार, ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान इजराइल और हमास के बीच गाजा जंग को खत्म करने के लिए किसी राजनयिक या जनरल की मदद नहीं ली. इसके बजाय उन्होंने ऐसे दो लोगों को चुना जो उनकी भाषा समझते थे. एक रियल एस्टेट डेवलपर और दूसरा उनका दामाद, जिनकी मिडिल ईस्ट में अच्छी पकड़ है.

टाइम ने लिखा कि यह समझौता ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों में से एक हो सकता है और मिडिल ईस्ट में बड़ा बदलाव ला सकता है.

पहले भी ट्रंप जताते रहे हैं नाराजगी
ट्रंप के लिए यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपनी तस्वीर को लेकर नाराजगी जताई हो. 2013 में जब पोप फ्रांसिस टाइम के कवर पर आए थे, तब भी ट्रंप ने इसे मजाक बताया था. इसके अलावा 2024 में भी उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि टाइम मैगजीन भी न्यूजवीक की तरह खत्म हो जाएगी.

ट्रंप ने 1989 में पहली बार टाइम के कवर पर जगह बनाई थी. उस समय मैगजीन ने लिखा था, 'यह आदमी आपको ईर्ष्या से हरा सकता है या बस आपको नापसंद कर सकता है. दिखावा करना उसका खेल है… और ट्रंप उसका नाम है.'

अब तक ट्रंप 47 बार टाइम मैगजीन के कवर पर दिख चुके हैं और दो बार उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर चुना जा चुका है. पहली बार 2016 में और दूसरी बार 2024 में. हालांकि, साल 2017 में ट्रंप ने दावा किया था कि वे सबसे ज्यादा बार कवर पर आकर रिकॉर्ड बना चुके हैं, लेकिन यह दावा सही नहीं था. सबसे ज्यादा बार (कुल 55 बार) कवर पर रिचर्ड निक्सन आए थे.

कब-कब हुई ट्रंप की फोटो कंट्रोवर्सी
ट्रंप पहले भी फोटो को लेकर विवादों में रह चुके हैं. 2020 में उत्तर कैरोलिना से लौटते समय उनकी तस्वीर में बाल हवा में लहराते हुए दिखे थे. इसे देखकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गई. ट्रंप ने इसे फेक बताया और कहा कि फोटोशॉप की गई है. हालांकि फोटोग्राफर ने साफ किया कि तस्वीर असली है और इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की गई.

इस साल मार्च में ट्रंप ने कोलोराडो राज्य की विधानसभा में लगी अपनी पेंटिंग पर भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि उनकी तस्वीर को जानबूझकर खराब किया गया है.