scorecardresearch

Free Water lands fine: पड़ोसियों को मुफ्त पानी पिलाया तो लगा 300 डॉलर का जुर्माना! अमेरिका का पूरा मामला सुन पकड़ लेंगे सिर

डेविड मार्टिन एरिज़ोना के गुडईयर शहर में रहते हैं. वह गर्मियों के मौसम में अपने ड्राइववे में एक छोटा सा फ्रिज रख देते हैं जिससे कोई भी आकर पानी ले सकता है. इस मामूली सी बात के कारण उनके और होम ओनर्स एसोसिएशन के बीच विवाद पैदा हो गया है.

मार्टिन पिछले पांच साल से लोगों को मुफ्त पानी पिला रहे हैं. मार्टिन पिछले पांच साल से लोगों को मुफ्त पानी पिला रहे हैं.

दुनिया का शायद ही कोई ऐसा धर्म होगा जिसमें पानी पिलाना पुण्य का काम न माना जाता हो. लेकिन अमेरिका के एरिज़ोना राज्य में रहने वाले एक आदमी को मुफ्त पानी पिलाना महंगा पड़ गया है. यहां एक मकान मालिक पर पिछले एक साल में पड़ोसियों को मुफ़्त ठंडे पानी की बोतलें बांटने के लिए बार-बार 100 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. इसके कारण उसे अपने गृहस्वामी संघ (Home Owners Associations) के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ा है.

पानी से पनपा तनाव
डेविड मार्टिन एरिज़ोना के गुडईयर शहर में रहते हैं. वह गर्मियों के मौसम में अपने ड्राइववे में एक छोटा सा फ्रिज रख देते हैं जिससे कोई भी आकर पानी ले सकता है. द न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट बताती है कि मार्टिन ऐसा पांच साल से कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनके और एसोसिएशन के बीच विवाद पैदा हो गया है. मार्टिन ने अपने ड्राइववे में मुफ्त पानी रखना 2020 में शुरू किया था. कोविड-19 के दौरान अपने घर में बंद मार्टिन ने फैसला किया कि वह इसके ज़रिए अपने आस-पड़ोस के लोगों से जुड़ेंगे. 

मार्टिन खेलते हुए बच्चों और डिलिवरी ड्राइवर्स जैसे गुज़रते हुए लोगों को पानी देना चाहते थे. हालांकि पिछले साल इसे एसोसिएशन ने देखा और उनके खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया. एसोसिएशन का कहना है कि उसे मुफ्त पानी देने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मार्टिन अपने घर के बाहर इसका प्रचार नहीं कर सकते. यह कहते हुए एसोसिएशन ने मार्टिन के ऊपर 50 डॉलर का जुर्माना लगा दिया.

सम्बंधित ख़बरें

जब मार्टिन जुर्माना भरने के लिए राज़ी नहीं हुए और लोगों को पानी पिलाते रहे तो एसोसिएशन ने इसे बढ़ाकर 100 डॉलर कर दिया गया. पिछले तीन महीनों में मार्टिन के ऊपर तीन बार 100-100 डॉलर का जुर्माना लगाया जा चुका है लेकिन वह इसे भरने के लिए तैयार नहीं हैं. अब उन्होंने पानी पर लगे इस प्रतिबंध से लड़ने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है.

बोर्ड के खिलाफ है मार्टिन की जंग
मार्टिन ने एसोसिएशन के तुगलकी फरमान से लड़ने के लिए एक पेटीशन शुरू की है. उनका लक्ष्य था कि वह इस पेटीशन पर 100 लोगों के सिग्नेचर लें और एसोसिएशन बोर्ड के उन तीन सदस्यों को हटवा सकें जो उनपर जुर्माना लगा रहे हैं. रिपोर्ट बताती है कि 10 जुलाई को एसोसिएशन की एक मीटिंग हुई. पेटीशन पर 210 लोगों ने हस्ताक्षर किए, जिनमें से 190 ने मार्टिन का पक्ष लिया.

12 न्यूज़ की एक रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड के सदस्यों ने इस्तीफा देने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि होम ओनर्स एसोसिएशन में 1000 से ज़्यादा लोग रहते हैं इसलिए सिर्फ 200 लोगों के वोट के आधार पर उनका इस्तीफा नहीं लिया जा सकता. बोर्ड मेंबर्स अब कानूनी लड़ाई का मन बना चुके हैं. इस बीच, मार्टिन भी कानूनी लड़ाई के लिए खुद को तैयार कर चुके हैं. उनका कहना है कि बात अब सिर्फ पानी की नहीं, बल्कि उनकी कम्युनिटी की है.