scorecardresearch

टुकड़ों में मिली इस एडल्ट स्टार की लाश, शरीर पर बने टैटू से फैन ने की पहचान

टली की एक पोर्न स्टार की हत्या की गुत्थी उसके एक फैन ने पोर्न स्टार के शरीर पर बने टैटू से सुलझा दी है. पीड़िता के प्रेमी ने उसकी हत्या करने के बाद बॉडी के छोटे -छोटे टुकड़े करके फेंक दिए थे, जिससे शव की शिनाख्त मुश्किल हो गई थी.

Carol MaltesI Carol MaltesI
हाइलाइट्स
  • कैरोल माल्टेसी के बॉडी पार्ट्स 19 मार्च को सड़क किनारे पड़े मिले थे.

  • शव कचरे के थैले में था और बॉडी को काट दिया गया था

कई महीनों से गायब चल रही एडल्ट स्टार (Adult Star) को उसके प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया है. एडल्ट स्टार  के प्रेमी ने हथौड़े से मार कर पहले उसकी हत्या (Murder) की और फिर बॉडी के टुकड़े- टुकड़े कर दिए. हत्या करने के बाद प्रेमी ने एडल्ट स्टार की लाश को कई दिनों तक अपने फ्रीज में छुपा कर रखा. बाद में लाश को सड़क के किनारे फेंक दिया. इस पॉर्न स्टार का नाम कैरोल माल्टेसी (Porn Star Carol Maltesi) है. जिसकी लाश 19 मार्च को सड़क किनारे मिली थी. 

उस वक्त नहीं हुई थी पहचान

रिपोर्ट के मुताबिक पोर्न स्टार 26 साल की कैरोल माल्टेसी (Porn Star Carol Maltesi) के बॉडी पार्ट्स 19 मार्च को सड़क किनारे पड़े मिले थे. शव कचरे के थैले में था और बॉडी को काट दिया गया था, जिस वजह से उस वक्त लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई. 

एक फैन ने टैटू से की लाश की पहचान 

पुलिस के मुताबिक  कैरोल माल्टेसी की फिल्में देखने वाले उनके एक फैन ने टैटू देखकर उनकी पहचान की. उसने बताया कि बॉडी पार्ट्स पर नजर आ रहा टैटू कैरोल की टांग पर भी बना था. इसके बाद जब जांच हुई तो पूरी सच्चाई सामने आ गई. कैरोल को आखिरी बार जनवरी में उनके इटली के मिलान के  घर पर देखा गया था. इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा था. कैरोल की एक छह साल की बेटी भी है.    

फूड ब्लॉगर बन बैठा हत्यारा

रिपोर्ट के मुताबिक, कैरोल का अपने पड़ोस में रहने वाले फूड ब्लॉगर डेविड फोंटाना अफेयर चल रहा था. हालांकि, मौत से कुछ वक्त पहले उन्होंने ब्रेक अप कर लिया था. लेकिन हत्या वाले दिन दोनों की मुलाकात आपसी सहमती से हुई और इसके बाद दोनों को किसी बात पर झगड़ा हो गया और डेविड ने हथौड़े से वार करके  कैरोल की हत्या कर दी. 

मृतका की मां को भेजे मैसेज 

वारदात को अंजाम देने के बाद डेविड ने कैरोल के चेहरे को जलाया फिर उसकी बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए, ताकि लाश की शिनाख्त ना हो सके. मारने के बाद आरोपी पीड़िता की मां को उसी के फोन से लगातार  मैसेज भी ताकि उन्हें लगे कि उनकी बेटी जिंदा है.