scorecardresearch

Pakistan Missiles: बाबर-3 से लेकर शाहीन-III तक, पाकिस्तान के पास हैं कौन-सी मिसाइलें, जानिए इनकी रेंज और क्षमता

पाकिस्तान भारत पर मिसाइलों से लगातार हमला कर रहा है. भारत अपने डिफेंस सिस्टम से इन मिसाइलों को रोक दे रहा है. पाकिस्तान के पास फतह-II के अलावा बाबर और शाहीन समेत कई मिसाइलें हैं.

Pakistan Missile (Photo Credit: Getty) Pakistan Missile (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव

  • पाकिस्तान कर रहा मिसाइल से हमला

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर है. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंप्स को टारगेट किया था. इसके बाद से पाकिस्तान भारत के कई इलाकों में लगातार हमला कर रहा है.

भारत पाकिस्तान के हमलों की जवाबी कार्रवाई कर रहा है. पाकिस्तान भारत में ड्रोन और मिसाइल से हमला कर रहा है. 10 मई शनिवार को हरियाणा के सिरसा में भारत ने पाकिस्तान के फतह-2 मिसाइल के हमले को नाकाम किया. पाकिस्तान ने बीती रात भारत के कई शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.

सूत्रों के अनुसार, फतह-2 का टारगेट देश की राजधानी दिल्ली थी. भारत के बराक-8 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की फतह-2 को रोक दिया. पाकिस्तान के पास फतह-2 के अलावा लॉन्ग और शार्ट रेंज की कई मिसाइलें हैं. आइए पाकिस्तान की कुछ मिसाइलों पर नजर डाल लेते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

लॉन्ग और मीडियम रेंज मिसाइल
फतह-II
पाकिस्तान ने पिछले साल 27 दिसंबर 2024 को फतह-II मिसाइल को लॉन्च किया था. ये पाकिस्तान की फतह-I मिसाइल का अपडेटेड वर्जन है. फतह-II एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका अर्टिलरी रॉकेट सिस्टम सटीक हमला करता है.  फतह-II मिसाइल की रेंज 400 किमी. है. पाकिस्तान की ये मिसाइल न्यूक्लियर पेलोड ले जा सकती है. इसके अलावा इसमें नॉन-न्यूक्लियर स्ट्राइक का भी विकल्प है.

शाहीन-III
ये मिसाइल पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी वाली मिसाइल है. शाहीन-III की रेंज 2,750 किमी. है. यही वजह है कि इसे पाकिस्तान की सबसे खतरनाक मिसाइल माना जाता है. ये मिसाइल भारत के लगभग हर हिस्से तक पहुंच सकती है. शाहीन-III  सतह से सतह पर वार करने वाली मिसाइल है. इस मिसाइल में न्यूक्लियर पेलोड ले जाने की भी क्षमता है. शाहीन-III मिसाइल को शाहीन-I और शाहीन-II का बेहतर वर्जन माना जाता है.

गौरी-II
पाकिस्तान की ये मिसाइल भी एक अपग्रेड वर्जन है. पाकिस्तान की गौरी-I की रेंज 1300 किमी. है. वहीं गौरी-II मिसाइल की रेंज 2 हजार किमी. से ज्यादा है. ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान की गौरी-II मिसाइल नॉर्थ कोरिया की नोडोंग मिसाइल की तरह ही बनाई गई है. पारंपरिक हथियारों के अलावा ये मिसाइल परमाणु हथियारों को लंबी दूरी पर ले जाने की क्षमता रखती है. 

Pakistan Missile

बाबर-3
पाकिस्तान के पास बाबर-3 मिसाइल भी है. इस मिसाइल की टेस्टिंग 2017 में हुई थी. इसको पानी के अंदर लॉन्च किया गया था. पाकिस्तान की ये मिसाइल सबमरीन लॉन्च क्रूज मिसाइल (SLCM) है. बाबर-3 मिसाइल की रेंज लगभग 450 किलोमीटर है. बाबर-3 मिसाइल न्यूक्लियर हथियार को ले जाने की क्षमता रखती है.

शॉर्ट रेंज मिसाइलें
अब्दाली
पाकिस्तान की अब्दाली मिसाइल को हत्फ-II के नाम से भी जाना जाता है. ये एक शॉर्ट-रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है. अब्दाली मिसाइल 200-300 किमी. तक के टारगेट पर वार कर सकती है.  ये मिसाइल पारंपरिक हथियारों के अलावा और परमाणु पेलोड को ले जा सकती है. इसके अलावा अब्दाली मिसाइल 500 किलोग्राम तक के वारहेड को भी ले जा सकती है. ये मिसाइल सतह से सतह तक मारने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है.

गजनवी
अब्दाली मिसाइल की तरह गजनवी मिसाइल भी एक शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल है. पाकिस्तान की गजनवी मिसाइल को हत्फ-III के नाम से जाना जाता है. इस मिसाइल की रेंज 290-320 किमी. है. इस मिसाइल में ठोस फ्यूल का इस्तेमाल होता है. इससे ये मिसाइल तेजी से लॉन्च होती है. गजनवी मिसाइल 500 किलो वजनी परमाणु पेलोड को ले जाने की क्षमता रखती है.

अब्दाली और गजनवी के अलावा पाकिस्तान के पास नस्र मिसाइल भी है. इसकी रेंज 70 किमी. तक की है. इसके अलावा पाकिस्तान के पास हरबा मिसाइल है. ये एक शिप से लॉन्च होने वाली क्रूज मिसाइल है. इस मिसाइल की रेंज 300 से 450 किमी. तक की है. पाकिस्तान के पास शॉर्ट रेंज की ऐसी ही कई सारी मिसाइलें हैं.