
दुबई के द पाम जुमेराह के एग्जॉटिका रिसॉर्ट एंड स्पा में इंडिया टुडे इंडो-यूएई कॉन्क्लेव 2025 की शुरुआत हो गई है. इसमें दोनों देशों के नीति निर्माताओं और व्यापारिक लीडर्स हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन का मकसद द्विपक्षीय साझेदारियों को और भी मजबूत बनाने पर मंथन करना है और व्यापार, शिक्षा, पर्यटन, निवेश और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में नए मौके की तलाश करना है.
इंडो-यूएई कॉन्क्लेव में उद्योग जगत के दिग्गज और विशेषज्ञ विचार-विमर्श कर रहे हैं. इसमे इस बात पर चर्चा हो रही है कि भारत और यूएई के बीच आर्थिक साझेदारी को कैसे और मजबूत किया जा सकता है. इससे जुड़े तमाम पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
कॉन्क्लेव के प्रमुख वक्ता-
विकास और साझेदारी के इस महोत्सव में एक नई सुबह की उम्मीद के साथ यह कॉन्क्लेव भारत और यूएई के बीच संबंधों को एक नई दिशा देने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दुबई में आयोजित इस कॉन्क्लेव में प्रमुख वक्ताओं के तौर पर यूएई के मंत्री, भारतीय राजदूत, उद्योग जगत के लीडर और सांस्कृतिक प्रतिनिधि शामिल हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया टुडे के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण के साथ हुई. इंडिया टुडे के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ ने बताया कि मैं करीब 55 साल पहले 1970 के दशक में पहली बार दुबई आया था, मुझे सरकार के लिए एक प्रिंटिंग प्रेस स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया था. उन्होंने दुबई और अबू धाबी के परिवर्तन की तारीफ की. उन्होंने यूएई के शासकों को इस चमत्कारी परिवर्तन के लिए बधाई दी.
इंडिया टुडे के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा कि पिछले दो दशकों से इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ने लीडर्स, चेंज मेकर्स और ग्लोबल वॉइसेज की मेजबानी की है. उन्होंने कहा कि भारत और यूएई के बीच संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और यह साझेदारी न केवल बढ़ रही है, बल्कि विकसित हो रही है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 83 बिलियन डॉलर को पार कर चुका है और यह दशक के अंत तक 100 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.
क्या है पूरा कार्यक्रम-
सुबह 9:00 - 9:15 बजे तक
वेलकम एड्रेस
अरुण पुरी, चेयरमैन और एडिटर इन चीफ, इंडिया टुडे ग्रुप
सुबह 9:15 - 9:40 बजे तक
इंडो-यूएई: विकास के नए रास्ते
वक्ता:
सुंजय सुधीर, संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत
सुबह 9:40 - 10:15 बजे तक
इंडो-यूएई: द न्यू ट्रेड विंड
वक्ता:
डॉ. थानी बिन अहमद अल जेयोदी, विदेश व्यापार राज्य मंत्री, यूएई
सुबह 10:15 - 10:30 बजे तक
सेशन स्विचओवर ब्रेक
सुबह 10:30 - 11:00 बजे तक
इंडो-यूएई: मित्रता और उससे आगे
वक्ता:
- शेख नहयान मबारक अल नहयान, कैबिनेट मेंबर, यूएई
सुबह 11:00 - 11:45 बजे तक
भविष्य में निवेश: राज्य की अनिवार्यता
वक्ता:
डॉ. पलनिवेल थियागा राजन (PTR), कैबिनेट मंत्री (सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवा), तमिलनाडु सरकार
सुबह 11:45 - 12:15 बजे तक
भविष्य के निर्माण की दिशा
वक्ता:
-पी.एन.सी. मेनन, संस्थापक और अध्यक्ष, शोभा लिमिटेड
दोपहर 12:15 - 1:00 बजे तक
कल के बीज: बड़े विचार, स्मार्ट पूंजी
मुख्य भाषण:
रजनीश कुमार, चेयरमैन, भारतपे एवं पूर्व चेयरमैन, भारतीय स्टेट बैंक
वक्ता:
नीरज मकिन, ग्रुप हेड, स्ट्रेटजी, एनालिटिक्स और वेंचर कैपिटल, एमिरेट्स एनबीडी बैंक
सिद्धार्थ बालाचंद्रन, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और सीईओ, बुईमर्क कॉर्पोरेशन
दोपहर 1:00-1:30 बज तक
कल की सुरक्षा: भविष्य के निवेश में राज्य की भूमिका
वक्ता:
टी.जी. भरत, उद्योग, वाणिज्य और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, आंध्र प्रदेश
दोपहर 1:30 - 2:15 बजे तक
लंच
दोपहर 2:15 - 2:50 बजे तक
इंडो-यूएई आर्थिक साझेदारी में विविधता
मुख्य भाषण:
- सतीश कुमार सिवन, दुबई और उत्तरी अमीरात में काउंसल जनरल ऑफ इंडिया फैज़ल ई. कोट्टीकोल्लन, चेयरमैन, यूएई-इंडिया बिजनेस काउंसिल, यूएई चैप्टर
दोपहर 2:50 - 3:20 बजे तक
क्लासरूम से करियर तक: नई पीढ़ी का कौशल विकास
वक्ता:
डॉ. विद्या येरवडेकर, प्रो-चांसलर, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
प्रो. भारत भास्कर, डायरेक्टर, IIM अहमदाबाद तारिक चौहान, वाइस-चेयरमैन, ईएफएस फैसिलिटीज सर्विसेज ग्रुप
दोपहर 3:20 - 3:50 बजे तक
डेजर्ट बॉन्डिंग: पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाना
वक्ता:
दीपिका राव, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, न्यू बिजनेस, होटल ओपनिंग्स और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड
दोपहर 3:50 - 4:30 बजे तक
डिजिटल युग में खुदरा व्यापार
वक्ता: नीरज टेकचंदानी, सीईओ, अपेरल ग्रुप
कुरुविला मार्कोज, सीईओ, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, टाइटन कंपनी लिमिटेड
शाम 4:30 - 5:00 बजे तक
रूढ़िवादी रिवाजों को तोड़ती और महिलाओं को सशक्त करती 'महारानी'
वक्ता:
हुमा कुरैशी, एक्ट्रेस
शाम 4:30 - 5:00 बजे तक
रूढ़िवादी रिवाजों को तोड़ती और महिलाओं को सशक्त करती 'महारानी'
वक्ता:
हुमा कुरैशी, एक्ट्रेस
शाम 5:00 - 5:30 बजे तक
इनोवेशन हाइवे को गति देना
वक्ता:
हुसैन मोहम्मद अल महमूदी, सीईओ, शारजाह रिसर्च, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पार्क
पॉल दवालीबी, सीईओ, राक डिजिटल एसेट्स ओएसिस
शाम 5:30 - 6:00 बजे तक
पोटर्स की प्रोग्रेस: लॉजिस्टिक्स बोनान्ज़ा
वक्ता: रिजवान सूमर, सीईओ और एमडी, उपमहाद्वीप क्षेत्र, डीपी वर्ल्ड
कैप्टन संदीप मेहता, सीईओ, इंटरनेशनल पोटर्स, अडानी
शाम 6:00 - 6:30 बजे तक
फेडरल स्टेक्स: क्यों राज्य नए EI डोरैडो हैं?
वक्ता:
प्रवीन परदेशी, मुख्य आर्थिक सलाहकार, महाराष्ट्र सरकार
शाम 6:30 - 7:00 बजे तक
जिओ पॉलिटिक्स: युगों को जोड़ना, भविष्य का निर्माण
वक्ता:
नवदीप सूरी, पूर्व राजदूत, भारत-यूएई
शाम 7:00 - 7:30 बजे तक
एनर्जी: ग्रीनर ग्रिड, उज्जवल भविष्य
वक्ता:
फहद शिहैल, सीईओ, पर्यावरण, बीएईएएच ग्रुप
पी. राजेश नारायण, प्रमुख, रिन्यूएबल्स, गल्फ 2 और अफ्रीका, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड
रात 7:30 - 8.00 बजे तक
रियल एस्टेट: नए आयाम
वक्ता:
रॉबर्ट बूथ, को-फाउंडर और एमडी, एलिंगटन प्रॉपर्टीज
अंकुर अग्रवाल, चेयरमैन और फाउंडर, बीएनडब्ल्यू डेवलपमेंट्स, यूएई
रात 8:00 से
डिनर
ये भी पढ़ें: