Arthur O Urso during his wedding ceremony to his nine wives
Arthur O Urso during his wedding ceremony to his nine wives ब्राजिल के रहने वाले आर्थर ओ उर्सो चर्चा में हैं. दरअसल आर्थर ओ उर्सो 9 पत्नियों के साथ रहते हैं, और सभी पत्नियों को बराबर प्यार और टाइम देने के लिए उन्होंने टाइम टेबल बनाया है. लेकिन आर्थर का प्यार करने का प्लान फेल हो गया है. आर्थर इससे पहले अपनी 9 पत्नियों में से एक पत्नी के साथ तलाक की बात को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. आर्थर का कहना है कि पहले मेरी लाइफ में काफी फन था और शुरूआत में मैं अप्वाइंटमेंट देकर अपनी पत्नियों से प्यार करता था, और अब अप्वाइंटमेंट लेकर प्यार करना भारी पड़ गया है.
आर्थर का कहना है कि शेड्यूल फॉलो करने के चक्कर में कई बार मुझे ये लगता था कि मैं सिर्फ शेड्यूल फॉलो करने के लिए प्यार कर रहा हूं. और मुझे एक तरह का दबाव महसूस होने लगा है. आर्थर के मुताबिक उन्होंने 9 शादियां फ्री लव को बझ़ावा देने और एक शादी की परंपरा को तोड़ने के लिए की है.
बता दें कि आर्थर की एक पत्नी ने पहले तलाक लेने की बात कही थी क्योंकि वो आर्थर का पूरा समय चाहती थी. वहीं आर्थर तलाक को लेकर काफी दुखी भी थे. आर्थर ने कहा कि मेरे पास इतनी सारी पत्नियां हैं इसलिए मुझे काफी अंटेशन मिलता था. लेकिन टाइम टेबल वाले रोमांस का आईडिया मेरे और 9 पत्नियों के रिशते के लिए अच्छा नहीं था .अब मैंने इसे रोक दिया है.