
भारत में जहां केवल 2 बच्चों वाली पॉलिस लाने की योजना बनाई जा रही है, वहीं जापान में लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए कहा जा रहा है. और केवल कहा ही नहीं बल्कि लोग ज्यादा बच्चे पैदा करें इसके लिए पैसे भी दिए जा रहे हैं. जापान में स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्रालय लोगों के बैंक में पैसे डाल रहा है तोकि लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. दरअसल, जापान पिछले कुछ समय से अपनी निम्न और घटती जन्म दर को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है.
सरकार दे रही है 2 लाख रुपये
जापान में नए माता-पिता को उनके बच्चे के जन्म के बाद अब 420,000 येन यानि करीब 2 लाख रुपये से ज्यादा चाइल्डबर्थ एंड चाइल्डकेयर ग्रांट के रूप में दे रही है. जापान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अब स्वास्थ्य, श्रम और कल्याण मंत्री कात्सुनोबू काटो उस राशि को बढ़ाकर 500,000 येन करना चाहते हैं. उन्होंने प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए पिछले सप्ताह जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की थी. इस मांग को साल 2023 के वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत और कार्यान्वित करने की उम्मीद की जा रही है.
जापान में डिलीवरी होती है बहुत महंगी
हालांकि, सरकार द्वारा दी जा रही राशि कहीं न कहीं कम है. लोगों का कहना है कि "चाइल्डबर्थ एंड चाइल्डकैअर लम्प-सम ग्रांट" नाम के बावजूद, "चाइल्डबर्थ" भाग के बाद बहुत कम पैसे बचते हैं. जापान में डिलीवरी में करीब 473,000 येन खर्च हो जाते हैं. इस प्रकार, भले ही अनुदान बढ़ा दिया गया हो, फिर भी माता-पिता के पास अस्पताल से घर लौटने पर औसतन 30,000 येन ही बचे होते हैं.