scorecardresearch

रूसी ज़ुबान बोलने वाली ये एक्ट्रेस कौन है जो आज यूक्रेन की मदद के लिए खड़ी है

इस अभियान का मकसद है लोगों से पैसे इकट्ठे करना और उन पैसों से यूक्रेन के लोगों की मदद करना. कुनिस ने कहा कि इस अभियान में कैनेडियन एक्टर रयान रेनॉल्ड्स और ब्लेक लाइवली जो कि एक अमेरिकन एक्ट्रेस हैं , दोनों ने 1 करोड़ रूपए की मदद की है. इससे साफ जाहिर होता है कि मिला कुनिस भले ही अमेरिकी एक्ट्रेस बन गई हैं, लेकिन यूक्रेन के लिए उनका प्यार आज भी उतना ही है.

Mila Kunis and Ashton Kutcher Mila Kunis and Ashton Kutcher
हाइलाइट्स
  • मिला कुनिस का जन्म 1983 में यूक्रेन के चेर्नित्सि में हुआ था.

  • आज वो अमेरिका की मशहुर एक्ट्रेस में से एक हैं

  • मिला के परिवार में रूसी भाषा बोली जाती है

रूस- यूक्रेन के बीच जंग जारी है. ऐसे में यूक्रेन में फंसे शरथणर्थियों को मदद पहुंचाने के लिए एक हाथ सामने आया है. दरअसल अमेरिकन एक्ट्रेस मिला कुनिस और उनके पति एश्टन कचर ने यूक्रेनी लोगों के लिए अपना समर्थन दिखाना शुरू कर दिया है. मिला कुनिस ने यूक्रेनी लोगों की मदद के लिए  GoFundMe नाम से एक अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के शुरू करने को लेकर मिला कुनिस और उनके पति एश्टन कचर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए 3 मिलियन तक की राशी की मदद पहुंचाएगें. 

कुनिस ने अपने बयान में कहा कि मुझे गर्व है कि मैं यूक्रेन में पैदा हुई. लेकिन मेरे जन्म के बाद मेरा परिवार 1991 में संयुक्त राज्य अमेरिका आ गया. कुनिस ने कहा कि मेरा जन्म 1983 में यूक्रेन के चेर्नित्सि में हुआ था. कुनिस ने कहा कि यूक्रेन के लोग बहुत बहादुर होते हैं. लेकिन आज रूस के हमले की वजह से वहां के लोग बेसहारा हो गए हैं, उन्हें मदद की जरूरत है. इस अभियान का मकसद है लोगों से पैसे इकट्ठे करना और उन पैसों से यूक्रेन के लोगों की मदद करना. कुनिस ने कहा कि इस अभियान में कैनेडियन एक्टर रयान रेनॉल्ड्स और ब्लेक लाइवली जो कि एक अमेरिकन एक्ट्रेस हैं , दोनों ने 1 करोड़ रूपए की मदद की है. इससे साफ जाहिर होता है कि मिला कुनिस भले ही अमेरिकी एक्ट्रेस बन गई हैं, लेकिन यूक्रेन के लिए उनका प्यार आज भी उतना ही है. 

मिला कुनिस का सपना बचपन से ही टेलीविजन स्क्रिन पर आने का था. मात्र 9 साल की उम्र में ही कुनिस को एक टीवी शो में भी काम करने का ऑफर मिला था. अपने पहले टीवी शो That '70s Show में मिला कुनिस ने अच्छी खासी पहचान बना ली थी. बता दें कि ये उनका पहला शो था. इस शो के बाद मिला कुनिस को काफी शोज और फिल्मों में काम करने का मौका मिला. आगे चल कर मिला कुनिस हॉलीवुड की मशहुर एक्ट्रेस बन गई. मिला कुनिस ने साल 2015 में एक्टर एश्टन कचर से शादी कर ली. मिला कुनिस और एश्टन कचर के दो बच्चे हैं.  शादी के दो साल बाद मिला कुनिस की पहली बेटी का जन्म  हुआ था. जिसका नाम व्यात कचर है. वहीं उनके बेटे का नाम दिमित्री पोर्टवुड कचर है. मिला के बारे में एक और दिलचस्प बात ये है कि  मिला के घर में रूसी भाषा में बातचीत की जाती है ना कि यूक्रेनी में. 

1991 में मिला के परिवार के साथ लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में शिफ्ट होने के बाद मिला ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था . जिसकी शुरूआत That '70s Show से हुई थी. बाद में मिला ने मेक अ विश, मौली जैसी कम बजट की फिल्मों में काम किया. यहां से मिला ने मंहगे बजट की फिल्मों की तरफ अपना रूख किया. मिला ने 9 साल की उम्र में ही sitcom Family Guy मूवी में अपनी आवाज भी दी थी. मिला की सबसे कामयाब फिल्म फॉरगेटिंग सारा मार्शल है जो साल 2008 में आयी थी. बाद में मिला ने मैक्स पायने (2008),  द बुक ऑफ एली (2010), ब्लैक स्वान (2010), फ्रेंड्स विद बेनिफिट्स (2011), टेड (2012) और ओज द ग्रेट एंड पावरफुल (2013) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया.