
आपको हॉलीवुड फिल्म टर्मिनेटर फिल्म वाला कुत्ता याद है? वही रोबोट वाला कुत्ता. अब वो फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी देखने को मिल रहा है. अमेरिका में रोबोटिक कुत्तों को अब बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है. अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) ने दक्षिणी सीमा पर रोबोट को लेकर एक विवरण जारी किया है. उसमें बताया गया है कि इन मशीनों की हाल ही में टेस्टिंग हुई है.
डीएचएस के प्रोग्राम मैनेजर ब्रेंडा लॉन्ग ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "दक्षिणी सीमा मनुष्य और जानवर के लिए एक दुर्गम जगह हो सकती है, और यही कारण है कि यहां मशीन उनका काम करे. यह साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की पहल है. ये ऑटोमेटिड ग्राउंड सर्विलांस टेक्नोलॉजी पर आधारित है. जिसे हम एजीएसवी (AGSV) कहते हैं. ये एजीएसवी प्रोग्राम रोबोट वाले कुत्तों के बारे में ही है.”
घोस्ट रोबोटिक्स ने किया है इसका निर्माण
आपको बता दें, इन मशीनों को घोस्ट रोबोटिक्स ने बनाया है. घोस्ट रोबोटिक्स का सबसे लोकप्रिय मॉडल, घोस्ट विजन 60, 2.5 फीट ऊंचा (76 सेमी) है, वजन 70 एलबीएस (32 किलो) है, और एक बैटरी चार्ज पर यह 3 घंटे में 7.5 मील से अधिक यात्रा कर सकता है.
क्या है मशीन की खासियत?
अगर इसकी खासियतों की बात करें, तो ये मशीन अपने आप ऑटोमेटिक रूप से नेविगेट कर सकती है. इसके साथ ही इसे मैन्युअल रूप में भी नियंत्रित किया जा सकता है. यह थर्मल और नाइट विजन कैमरों सहित कई पेलोड से लैस है. हालांकि, पेलोड को लेकर अभी भी टेस्टिंग चल रही है.
कैसे हुई है इनकी टेस्टिंग?
अपने ब्लॉग पोस्ट में, डीएचएस ने बताया की आखिर इन रोबोटिक कुत्तों का परीक्षण कैसे किया गया है. मशीनों को बाहरी "सेन्ट्री ड्यूटी" के लिए टेस्ट किया गया है, ऑटोमेटिक रूप से गश्त करना, रेलगाड़ियों के निरीक्षण के लिए टेस्टिंग हुई है, चारों ओर घूमना और गाड़ियों के नीचे ये कैसे परफॉर्म करता है इसकी भी टेस्टिंग हुई है. साथ ही जिन घरों में लोग रहते हैं उन्हें ये पहचान पाता है या नहीं, इन सब चीजों को ध्यान में रखकर इसकी टेस्टिंग की गई है
रोबोटिक कुत्तों की तैनाती की तुलना हवाई ड्रोन से
अपने ब्लॉग पोस्ट में, डीएचएस ने सीमा पर तैनात किये गए इन रोबोट वाले कुत्तों की तुलना हवाई ड्रोन से की है. ये मानव एजेंटों के काम को पूरा कर सकते हैं. और उनके लिए चीजें आसान बना सकते हैं.