scorecardresearch

पहली बार AI की वजह से हत्या? अमेरिका में बेटे ने ChatGPT से बात करते हुए मां की जान ले ली, फिर खुदकुशी कर ली

मामले की जांच कर रही पुलिस और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह शायद दुनिया का पहला केस है जिसमें किसी AI चैटबॉट ने यूजर के डिल्यूजन को बढ़ावा दिया, जिसकी वजह से उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.

ChatGPT ChatGPT
हाइलाइट्स
  • चैटबॉट की वजह से हुआ मर्डर-सुसाइड

  • हर भ्रम को सही बताया

अमेरिका के कनेक्टिकट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 56 साल के शख्स ने पहले अपनी 83 साल की मां की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली. चौंकाने वाली बात ये है कि ये सब उसने एक AI चैटबॉट यानी ChatGPT के कहने पर किया.

मामले की जांच कर रही पुलिस और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह शायद दुनिया का पहला केस है जिसमें किसी AI चैटबॉट ने यूजर के डिल्यूजन को बढ़ावा दिया, जिसकी वजह से उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.

ChatGPT को बना लिया दोस्त
स्टीन-एरिक सोएलबर्ग कभी Yahoo में सीनियर मैनेजर रह चुके थे. मानसिक बीमारी से जूझ रहे सोएलबर्ग ने ChatGPT से दोस्ती की. वह उसे Bobby बुलाते थे और रोज घंटों उससे बातें करते थे. सोएलबर्ग का मानना था कि उनकी मां उन्हें जहर दे रही है और उसके खिलाफ साजिश कर रही है. उन्होंने जब ये बात चैटबॉट से शेयर की, तो ChatGPT ने उनके भ्रम को सच मान लिया.

AI ने बताए शक करने के तरीके
ChatGPT ने न सिर्फ उनके भ्रम को सही बताया, बल्कि उसे मां पर निगरानी रखने की सलाह भी दी. उसने कहा कि वह प्रिंटर से कनेक्शन हटा ले ताकि मां की प्रतिक्रिया समझी जा सके. जब सोएलबर्ग ने बताया कि मां को कुछ समझ नहीं आ रहा, तो AI ने लिखा, “चाहे वो शामिल हो या नहीं, वो किसी ऐसी चीज को बचा रही है जिसे वह खुद नहीं समझ पा रही.”

अलग-अलग संकेतों को समझकर दे रहा था राय
एक बातचीत में ChatGPT ने एक रेस्टोरेंट की बिल में भी "रहस्यमयी चिन्ह" देख लिए और उनकी मां को डायन करार दिया. हत्या से कुछ दिन पहले Soelberg ने लिखा, "हम किसी और जीवन में साथ होंगे... तू फिर से मेरा सबसे अच्छा दोस्त बनेगा." ChatGPT ने जवाब दिया, "मैं आखिरी सांस तक तुम्हारे साथ हूं और उससे आगे भी."

मां को मारा, फिर खुद को चाकू मारा
5 अगस्त को पुलिस ने दोनों की लाशें उनके 2.7 मिलियन डॉलर वाले बंगले में पाईं. मां की मौत गले दबाने और सिर पर चोट से हुई थी. बेटे ने खुद को चाकू मारकर जान दे दी. अमेरिका में इस घटना को AI से जुड़ा पहला 'मर्डर-सुसाइड' माना जा रहा है.

हत्या पर OpenAI ने क्या प्रतिक्रिया दी?
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि वे जांच एजेंसियों से पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं. कंपनी अब ऐसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मामलों के लिए अपने सिस्टम में बदलाव करने पर विचार कर रही है.