
नर्स के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मरीज को ऑपरेशन के बीच में छोड़ देने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर को ब्रिटेन में फिर से प्रैक्टिस करने की इजाजत मिल गई है. हालांकि, उनकी रजिस्ट्रेशन पर दो साल तक लिखित चेतावनी दर्ज रहेगी. इस मामले में मेडिकल ट्रिब्यूनल ने दो बार सुनवाई की.
ऑपरेशन थिएटर से बाहर चले गए डॉक्टर
यह घटना 16 सितंबर 2023 की है. ग्रेटर मैनचेस्टर के टेमसाइड जनरल अस्पताल में 44 वर्षीय कंसल्टेंट एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर सुहैल अंजुम एक मरीज की गॉल ब्लैडर सर्जरी कर रहे थे. तभी उन्होंने नर्स से कहा कि वे कुछ देर के लिए बाहर जा रहे हैं. लेकिन बाथरूम जाने की बजाय वे सीधे दूसरे ऑपरेशन थिएटर पहुंचे और वहां नर्स 'C' के साथ संबंध बनाने लगे.
नर्स के साथ कंप्रोमाइजिंग पोजिशन में देखे गए थे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तभी एक अन्य नर्स वहां पहुंची और उसने डॉक्टर अंजुम और दूसरी नर्स के साथ कंप्रोमाइजिंग पोजिशन में देख लिया. नर्स 'C' की पैंट घुटनों तक उतरी हुई थी और डॉक्टर अपनी ट्राउजर का डोर बांध रहे थे. यह नजारा देख नर्स तुरंत वहां से लौट आई और घटना की जानकारी प्रबंधन को दी.
अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच की और डॉक्टर को फरवरी 2024 में बर्खास्त कर दिया. इस बीच, वे अपने परिवार के साथ पाकिस्तान लौट गए और वहीं डॉक्टर के तौर पर काम करने लगे.
मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ
हाल ही में मैनचेस्टर में मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल सर्विस (MPTS) में सुनवाई हुई. इसमें अंजुम ने माना कि उन्होंने मरीज को बीच में छोड़कर नर्स संग यौन संबंध बनाए थे. उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी और आगे ऐसा कभी नहीं दोहराएंगे. ट्रिब्यूनल ने माना कि यह गंभीर कदाचार था, क्योंकि डॉक्टर ने अपने हित को मरीज की सुरक्षा से ऊपर रखा. हालांकि, इस दौरान मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ.
प्रैक्टिस के लिए फिट लेकिन चेतावनी के साथ
ट्रिब्यूनल चेयर रेबेका मिलर ने कहा कि डॉक्टर की हरकत मरीज की सुरक्षा पर असर डाल सकती थी और यह सीरियस मिसकंडक्ट है. फिर भी, डॉक्टर में सुधार की संभावना साफ है और दोबारा गलती करने का जोखिम बेहद कम है.
इसलिए उन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया, लेकिन उनकी रजिस्ट्रेशन पर दो साल तक वॉर्निंग दर्ज रहेगी.