स्विटज़रलैंड के अलावा ब्रिटेन ने 'टाइम बैंक' योजना को अपनाया है.
स्विटज़रलैंड के अलावा ब्रिटेन ने 'टाइम बैंक' योजना को अपनाया है. हमने बड़े बुजुर्गों से हमेशा सुना है कि ‘समय सबसे बड़ा धन होता है.’ लेकिन अब हम समय को धन की तरह सिर्फ इस्तेमाल ही नहीं जमा भी कर सकते हैं. आपने सही सुना, अब हम अपने कीमती समय की बैंकिंग भी कर सकते हैं. स्विट्जरलैंड ने समय के सही इस्तेमाल का ऐसा तरीका निकाला है जिससे हम न सिर्फ अपने समय को ट्रैक कर पाएंगे बल्कि अपने समय के बदले में वस्तु और सेवाएं भी खरीद पाएंगे. दरअसल स्विट्जरलैंड ने समय को जमा करने के लिए एक अनोखा बैंक बनाया है, जिसे ‘टाइम बैंक’ का नाम दिया गया है. आइए जानते हैं कि यह बैंक कैसे काम करता है और इसके क्या नियम हैं.
क्या है योजना ?
'टाइम बैंक' योजना के तहत, लोग समय बचाते हैं और स्वेच्छा से उन बुजुर्गों की देखभाल करते हैं जिन्हें सहायता की आवश्यकता होती है. वे जितने घंटे इन बुजुर्गों की सेवा या उनकी देखभाल में बिताते हैं, उतने घंटे उनके व्यक्तिगत सामाजिक सुरक्षा खाते में जमा होते जाते हैं. जब वॉलंटियर उस उम्र तक पहुंच जाता है जब उसे देखभाल की जरूरत होती है, वह "टाइम बैंक" का लाभ उठा सकता है. उसकी देखभाल भी ठीक उसी तरह एक वॉलंटियर करेगा.
कैसे करता है काम ?
टाइम बैंकिंग का कॉन्सेप्ट बहुत सीधा है. इसमें एक व्यक्ति या संस्था दूसरे व्यक्ति या संस्था को समय-आधारित सेवा देता है. इस सेवा में आईटी सेवाएं, परामर्श, बच्चों की देखभाल, हज्जाम की दुकान, बागवानी, निर्माण, शिक्षण, या कोई अन्य समय देने वाली सेवाएं शामिल हो सकती हैं. सेवा प्रदान करने में लगने वाले समय को ट्रैक करने के लिए टाइम बैंक का उपयोग किया जाता है. जब समय-आधारित यूनिट टाइम बैंक में जमा होती हैं, तो उनका उपयोग अन्य लोगों से समय-आधारित सेवाएं खरीदने के लिए किया जा सकता है.
किन देशों ने इस सिस्टम को अपनाया ?
स्विट्जरलैंड के अलावा ब्रिटेन ने 'टाइम बैंक' योजना को अपनाया है और सिंगापुर भी ऐसा ही करने पर विचार कर रहा है. 2018 में, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के एक पैनल ने सिफारिश की थी कि भारत को भी "टाइम बैंक" योजना को अपनाना चाहिए. टाइम बैंक एक बार्टर सिस्टम है जो लोगों को उनकी क्षमताओं और जरूरतों के आधार पर अपना समय "जमा" और "वापस" लेने की अनुमति देता है. यह विचारधारा दोनों, साधारण और महान है और यह परोपकारी सिद्धांतों पर बना है जो अपने-आप में अनूठा है.