scorecardresearch

PM Modi Argentina Visit: अर्जेंटीना में PM मोदी की दीवानगी! प्रधानमंत्री को 'हेलो' बोलने के लिए इस शख्स ने किया 400 किमी. का सफ़र, जानिए फिर क्या हुआ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा पर हैं. यात्रा के तीसरे पड़ाव पर पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंच गए हैं. अर्जेंटीना में प्रधानमंत्री मोदी को हेलो कहने के लिए एक भारतीय शख्स ने 400 किमी. की यात्रा की है. शख्स का दावा है कि उसने पीएम मोदी से हाथ भी मिलाया है.

PM Modi Argentina Visit (Photo Credit: PTI/ANI) PM Modi Argentina Visit (Photo Credit: PTI/ANI)
हाइलाइट्स
  • पांच देशों की यात्रा पर PM मोदी

  • 57 साल में अर्जेंटीना जाने वाले पहले भारतीय PM

  • अर्जेंटीना में PM मोदी का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई देशों की यात्रा पर हैं. त्रिनिदाद और टोबैगो के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना पहुंच गए है. 57 सालों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली अर्जेंटीना यात्रा है. अर्जेन्टीना पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पारंपरिक स्वागत किया.

अर्जेन्टीना के एजीजा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट से होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र का भव्य स्वागत किया. भारतीय समुदाय ने मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगाए. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में उमड़े.

अर्जेंटीना में रहने वाले एक भारतीय शख्स ने पीएम मोदी से मिलने के लिए 400 किमी. की यात्रा की. ब्यूनस आयर्स में इस भारतीय शख्स को पीएम मोदी से हाथ मिलाने का भी मौका मिला. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अर्जेंटीना में पहली आधिकारी द्विपक्षीय विजिट है.

सम्बंधित ख़बरें

400 किमी. की यात्रा
प्रधानमंत्री अर्जेंटीना की दो दिन की यात्रा पर शुक्रवार शाम को ब्यूनस आयर्स पहुंचे हैं. इस दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पारंपरिक नृत्य के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान एक भारतीय शख्स ने प्रधानमंत्री मोदी को हेलो कहने के लिए 400 किमी. की यात्रा की है.

पीएम मोदी से मिलने ब्यूनस आयर्स पहुंचे विजय कुमार गुप्ता भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य हैं. विजय कुमार ने एएनआई(ANI) बात करते हुए कहा, मैं रोसारियो से आया हूं. रोसारियो यहां से 400 किमी. दूर है. मैं सिर्फ मोदी जी को हेलो बोलने के लिए आया हूं. विजय कुमार ने बताया कि वो यहां पीएम मोदी के लिए आए हैं. उन्होंने इंडिया का सम्मान बढ़ाया है. रोसारियो में रहने वाले विजय कुमार गुप्ता ने दावा किया है कि उनको पीएम मोदी से हाथ मिलाने का मौका मिला है. विजय कुमार ने कहा, मोदी इज द बेस्ट.

अर्जेंटीना में PM मोदी
बीती शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्जेंटीना पहुंचे. अर्जेंटीना पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यनस आयर्स पहुंचा हूं. इस यात्रा का फोकस अर्जेंटीना के साथ संबंधों को बढ़ाने पर होगा. मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली से मिलने और उनके साथ विस्तार से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.

एक्स पर ही दूसरी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, सांस्कृतिक जुड़ाव के मामले में दूरी कोई बाधा नहीं है. ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वार किए गए शानदार स्वागत से सम्मानित फील कर रहा हूं. ये देखना वाकई में बहुत अच्छा है कि घर से हजारों किलोमीटर दूर स्पिरिट ऑफ इंडिया हमारे भारतीय समुदाय की ओर से चमक रही है.

पांच देशों की यात्रा पर मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा पर निकले हैं. घाना और त्रिनिदाद टोबैगो के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अर्जेंटीना पहुंचे हैं. दो दिन की यात्रा के बाद पीएम मोदी ब्राजील पहुंचेंगे. ब्राजील में प्रधानमंत्री 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद आखिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नामिबिया जाएंगे.