scorecardresearch

अपनी तारीफ सुनने के लिए ट्रंप ने बनवाया था AI, खुद US President की बातों को बताया 'झूठा'

सोचिए, आपने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया हो और फिर उसमें ऐसा AI डाल दिया हो जो आपकी ही कही बातों को काटने लगे. कुछ ऐसा ही हुआ है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ.

US President Donald Trump US President Donald Trump
हाइलाइट्स
  • ट्रंप का AI ही कर बैठा बगावत

  • ट्रंप की बातों की खोली पोल

सोचिए, आपने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया हो और फिर उसमें ऐसा AI डाल दिया हो जो आपकी ही कही बातों को काटने लगे. कुछ ऐसा ही हुआ है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ. ट्रंप की सोशल मीडिया साइट Truth Social ने हाल ही में एक नया AI-पावर्ड सर्च इंजन लॉन्च किया था. इसे Truth Search AI नाम दिया गया. इसे सीधा और भरोसेमंद जवाब देने के मकसद से तैयार किया गया था लेकिन अब ये AI टूल खुद ट्रंप के कई बयानों और नीतियों से असहमति जताने लगा है.

अपने ही बयानों पर घिर गए ट्रंप
हाल ही में ट्रंप ने दावा किया कि उनकी टैरिफ पॉलिसी का शेयर बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है लेकिन Truth Search AI ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि “इस दावे के समर्थन में कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं.” यह AI टूल आंकड़ों और खबरों के आधार पर निष्कर्ष निकालता है और उसमें यह दावा गलत साबित हुआ.

इसी तरह, 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ट्रंप ने बार-बार यह दावा किया है कि वोट “चोरी हुए” थे लेकिन AI ने इसे भी खारिज करते हुए "बिना किसी आधार वाला आरोप" बताया.

अपराध पर भी AI ने दी अलग राय
ट्रंप ने हाल ही में Truth Social पर एक पोस्ट में वाशिंगटन डी.सी. में अपराध को पूरी तरह बेकाबू बताया था. इस पर भी AI ने उत्तर देते हुए कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर नहीं है और वर्तमान आंकड़े दावे को पूरी तरह सही नहीं ठहराते.

AI दे रहा चौंकाने वाले जवाब
Truth Search AI से बातचीत करने वाले कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि AI कभी-कभी ट्रंप के खिलाफ बातें कहता है. उदाहरण के लिए, AI ने बराक ओबामा को सदी का सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति बताया. इसके अलावा, AI ने ट्रंप परिवार की क्रिप्टो करेंसी परियोजनाओं को हितों के टकराव का मामला भी बताया.

किसने बनाया यह AI टूल ?
यह AI फीचर Perplexity नाम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ने तैयार किया है. यह कंपनी यूजर के सवालों का जवाब देने के लिए इंटरनेट पर मौजूद सूचनाओं और खबरों का विश्लेषण करती है और उसी के आधार पर जवाब तैयार करती है. हालांकि कंपनी और इसका टूल ट्रंप समर्थकों के प्लेटफॉर्म पर है फिर भी यह पूरी तरह निष्पक्ष रहने का दावा करता है. यूजर्स का कहना है कि AI फिल्टर के बिना जवाब दे रहा है. कुछ यूजर्स इसके मजे ले रहे हैं, और कुछ हैरान भी हैं.