Representative Image
Representative Image पूरी दुनिया में डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. समय-समय पर डॉक्टर इस बात को साबित भी कर देते हैं कि वे भगवान न सही लेकिन, भगवान से कम भी नहीं हैं. हाल में ऐसा ही कुछ यूक्रेन में देखने को मिला.
डॉक्टरों की एक टीम ने एक यूक्रेनी सैनिक के धड़कते दिल से बुलेट को निकाला. यह अविश्वसनीय ऑपरेशन यूक्रेनी और बेलारूसी डॉक्टरों की टीम ने कीव के फियोफानिया अस्पताल में किया. अब वह सानिक बिल्कुल ठीक है. डेलीमेल ने इस सर्जरी की वीडियो शेयर की है.
अपने पैरों पर खड़ा है सैनिक
इस पेचीदा सर्जरी को करके डॉक्टरों ने सैनिक की जान बचा ली और बताया जा रहा है कि सैनिक ने अपने पैरों पर खड़े होकर डॉक्टर टीम के साथ फोटो भी कराई. हालांकि, उसे अभी मेडिकल ड्रेसिंग और चेस्ट सपोर्ट की जरूरत पड़ेगी. पर यह सैनिक जल्द से जल्द युद्ध के मैदान में लौटना चाहता है.