
20 नवंबर से फुटबॉल का महाकुंभ कतर में शुरू होने वाला है. फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें भाग लेंगी. जिनके बीच 48 लीग मैच खेले जाएंगे. यहां अच्छा प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें ही अगले दौर में पहुंचेंगी. सभी टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को होगा. फीफा वर्ल्ड कप के लिए 10 लाख से ज्यादा चाहने वाले कतर जाएंगे. इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए आपके पास हय्या कार्ड होना जरूरी है.
क्या होता है हय्या कार्ड और क्यों जरूरी है
हय्या कार्ड एक तरह का आईडी कार्ड होता है. इसके जरिए आप कतर में कहीं भी आ जा सकते हैं. ये कार्ड जिसके पास भी होगा वो लोग कतर और यहां के स्टेडियमों में जाने के साथ-साथ मैच वाले दिन मेट्रों और बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं. इस कार्ड के होते हुए कतर में प्रवेश के लिए वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ती. बच्चों के पास भी हैय्या कार्ड होना चाहिए. हैय्या कार्ड धारक 23 जनवरी तक कतर में रह सकते हैं. इस कार्ड को बनने में 3 से 5 दिन का वक्त लगता है.
ऐसे कर सकते हैं कार्ड के लिए आवेदन
हैय्या कार्ड के लिए फीफा विश्व कप की ऑफिशियल वेबसाइट पर हैय्या के जरिए किया जा सकता है. आपको वहां की सरकार के निर्देश के अनुसार आवेदन करना होगा. लोगों को हैय्या अकाउंट पर रजिस्टर कर लॉगइन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान लोगों को अपना विवरण भरना होगा. इसमें फुलबॉल प्रेमियों को अपने रुकने की जानकारी और एमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर देना अनिवार्य है.
ऐसे देख सकते हैं मैच
फीफा विश्व कप के टिकट फीफा की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. सभी मैचों के टिकट ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं. फीफा विश्व कप में एक मैच के लिए टिकट की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 14 लाख रुपये है. भारत में फीफा विश्व कप के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के चैनलों पर देखे जा सकते हैं. इसके अवाला जियो टीवी पर भी फीफा फीफा वर्ल्ड कप देखा जा सकता है.