scorecardresearch

Explainer: क्या है शाही पर‍िवार की कहानी, उत्तराध‍िकार का न‍ियम और इनका रहन सहन, जानिए सबकुछ

सिंहासन पर बैठने की 70वीं सालगिरह के मौके पर ब्रिटेन की महारानी ने अपने देश की जनता के लिए पत्र के माध्यम से एक संदेश लिखा है. ताजपोशी के 70 साल पूरे होने पर एलिजाबेथ द्वितीय ने अपनी बहू कैमिला को क्वीन कंसोर्ट बनाने की इच्छा जताई.

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (फाइल फोटो) क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • 6 फरवरी 1952 को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को ब्रिटेन की रानी बनाया गया था.

  • प्रिंस चार्ल्स के राजा बनने के बाद उनकी पत्नी कैमिला को देश की नई महारानी बनाने की इच्छा.

ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को क्वीन की गद्दी संभालते 70 साल हो गए हैं. महारानी बनने की 70 वीं सालगिरह के मौके पर ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने एक संदेश में कहा कि प्रिंस चार्ल्स के राजा बनने के बाद उनकी पत्नी कैमिला को देश की नई महारानी (Queen Consort) बनाया जाएगा. सिंहासन पर बैठने की 70वीं सालगिरह के मौके पर ब्रिटेन की महारानी ने अपने देश की जनता के लिए पत्र के माध्यम से एक संदेश लिखा है. ताजपोशी के 70 साल पूरे होने पर एलिजाबेथ द्वितीय ने अपनी बहू कैमिला को लेकर अपनी इच्छाओं को अभिव्यक्त किया. 

6 फरवरी 1952 को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को ब्रिटेन की रानी बनाया गया था. अनके पिता किंग जार्ज VI के अचानक निधन के बाद उन्हें रानी बनाया गया था. महारानी ने जनता की  उनके लिए स्नेह और वफादारी के लिए पूरे देश का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि जब प्रिंस चार्ल्स राजा बनें तो कैमिला को क्वीन कंसोर्ट की उपाधि मिले. बीते शनिवार को क्वीन एलिजाबेथ के सिंहासन पर बैठने की 70वीं सालगिरह का जश्न मनाया गया. इस जश्न को  इंग्लैंड के पूर्व में स्थित सैंड्रिघम में मनाया गया. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय रविवार को ‘प्लेटिनम जुबली’ मनाने वाली पहली ब्रिटिश सम्राज्ञी बन गईं, जो यूनाइटेड किंगडम, क्षेत्र और राष्ट्रमंडल के लोगों की सेवा के 70 साल पूरे होने का प्रतीक है. इसके उपलक्ष्य में पूरे साल कार्यक्रम का आयोजन होगा.  

बहू कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ बनाने की इच्छा जताई 

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने ‘प्लेटिनम जुबली’ संदेश में कैमिला का समर्थन किया और शाही घराने के भविष्य को आकार दिया. महारानी ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि प्रिंस चार्ल्स के महाराज बनने पर कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जाएगा. 95 वर्षीय महारानी ने लिखित संदेश में कहा, ‘‘मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद व्यक्त करना चाहती हूं.आपने मेरे प्रति जो निष्ठा और स्नेह दिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. समय आने पर जब मेरा बेटा चार्ल्स महाराज बनेगा, तो मुझे उम्मीद है कि आप उसे और उसकी पत्नी कैमिला को वही समर्थन देंगे, जो आपने मुझे दिया है और मेरी इच्छा है कि जब वह समय आएगा, तो कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जाए.’’

क्या है शाही पर‍िवार की कहानी?

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय 1952 से ब्रिटेन की रानी हैं. अनके पिता किंग जार्ज VI के अचानक निधन के बाद उन्हें रानी बनाया गया था. वह 15 अन्य राष्ट्रमंडल देशों की राष्ट्राध्यक्ष भी हैं. 95 वर्षीय महारानी पति प्रिंस फिलिप की अप्रैल 2021 में मौत हो गई थी.  क्वीन एलिजाबेथ के चार बच्चे, आठ पोते और 12 परपोते हैं. शाही परिवार के अन्य सदस्यों में शामिल हैं:
* प्रिंस ऑफ वेल्स (प्रिंस चार्ल्स), जिन्होंने डचेस ऑफ कॉर्नवाल (कैमिला) से शादी की है.  प्रिंस चार्ल्स क्वीन एलिजाबेथ की सबसे बड़ी संतान हैं और उनकी मौत के बाद राजा की गद्दी संभालेंगे.  
* ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज (प्रिंस विलियम) जिन्होंने डचेस ऑफ कैम्ब्रिज (कैथरीन) से शादी की है - विलियम प्रिंस ऑफ वेल्स और प्रिंसेस ऑफ वेल्स डायना के सबसे बड़े बेटे हैं. 
* ड्यूक ऑफ ससेक्स (प्रिंस हैरी) विलियम के भाई हैं. उनकी शादी डचेस ऑफ ससेक्स (मेघन) से पिछले साल हुई है.  उन्होंने कहा था कि वे राजघराने की सदस्यता से पीछे हटेंगे.  

ब्र‍िटेन में साम्राज्य

एक राजशाही साम्राज्य में राजा या रानी (The Monarch) राज्य का मुखिया होता है. ब्र‍िटेन में संवैधानिक राजतंत्र है, जिसके मुताबिक क्वीन राज्य की प्रमुख हैं, लेकिन वो राजनीति में शामिल नहीं होती हैं और कानून संसद के सदन बनाते हैं. उत्तराधिकार का क्रम इस तरह से रखा जाता है जिसमें शाही परिवार के सदस्य सम्राट के रूप में पदभार तभी ग्रहण करते हैं, जब मौजूदा किंग या क्वीन की मौत हो जाती है या वो सिंहासन छोड़ देते हैं.  

शाही उत्तराधिकार सैकड़ों साल पुराने नियमों पर चलता है. इन्हें 2013 में संशोधित किया गया था ताकि शाही पुत्र अपनी बड़ी बहनों पर वरीयता न लें. राजकुमार चार्ल्स सिंहासन की कतार में सबसे आगे हैं. उसके बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस विलियम को वरीयता मिलेगी और विलियम के सबसे बड़े बेटे प्रिंस जॉर्ज तीसरे नंबर पर हैं. जो कोई शाही सदस्य से शादी करता है वह शाही परिवार का सदस्य बन जाता है और जब वे शादी करते हैं तो उन्हें एक उपाधि दी जाती है. हालांकि सम्राट बनने के लिए उसका जन्म शाही परिवार में होना चाहिए.  

एक सम्राट की मृत्यु के बाद सिंहासन का उत्तराधिकारी तुरंत राजा या रानी बन जाता है. हालांकि, उसका औपचारिक राज्याभिषेक समारोह, जिसमें सम्राट को औपचारिक रूप से ताज पहनाया जाता है बाद में होता है. ये नियम पिछले कई सौ सालों से नहीं बदले हैं.  सम्राट का राज्याभिषेक कैंटरबरी के आर्कबिशप द्वारा किया जाता है. सम्राट को होली ऑइल से अभिषेक किया जाता है और Orb और Sceptre दिया जाता है, जोकि रॉयल्टी के प्रतीक हैं. इसके बाद उसे सेंट एडवर्ड क्राउन पहनाया जाता है.  

कहां रहते हैं शाही परिवार के सदस्य?

महारानी का आधिकारिक घर लंदन का बकिंघम पैलेस है. वह आमतौर पर बर्कशायर के विंडसर कैसल में वीकेंड और ईस्टर पर एक महीना बिताती हैं. प्रिंस चार्ल्स और डचेस ऑफ कॉर्नवाल क्लेरेंस हाउस में रहते हैं जोकि बकिंघम पैलेस से आधे मील से भी कम दूरी पर है. प्रिंस विलियम और कैथरीन केंसिंग्टन पैलेस में. प्रिंस हैरी और मेघन कैलिफोर्निया में रहते हैं. 

क्वीन की पावर 

* सरकार की नियुक्ति- आम चुनाव में जीतने वाली पार्टी के नेता को बकिंघम पैलेस में आमंत्रित किया जाता है, जहां क्वीन औपचारिक रूप से उन्हें एक नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करती हैं.  

*स्टेट ओपनिंग और क्वीन की स्पीच- क्वीन संसदीय वर्ष की शुरुआत स्टेट ओपनिंग सेरेमनी के साथ करती हैं, जिसके दौरान वह हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सिंहासन से दिए गए भाषण में सरकार के नीतिगत विचारों और योजनाओं को पढ़ती हैं.  

*रॉयल स्वीकृति- जब संसद के माध्यम से कोई कानून पारित किया जाता है, तो कानून बनने के लिए इसे औपचारिक रूप से क्वीन की सहमति दी जाती है.