scorecardresearch

Russia Vs Ukraine Military Power: यूक्रेन के खिलाफ रूस ने छेड़ा युद्ध, देखें सैन्य ताकत में कौन आगे

लंबे तनाव के बाद रुस और यूक्रेन के बीच हालात आज जंग तक पहुंच गए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान का ऐलान कर दिया. जिसके बाद रूस-यूक्रेन सीमा पर हालात काफी तेजी से बदलें हैं. यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद पुतिन ने दखल देने वाले देशों को खुली धमकी दी है. आज सुबह से यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में धमाके की कईं खबरें सामने आईं हैं. अगर रूस ने यूक्रेन से जल्द वापसी नहीं की और युद्ध को नहीं रोका तो हालत बहुत बुरे हो सकते हैं. यूक्रेन की सेना भी रुसी सेना का सामना करने के लिए तैयार है. लेकिन रूस और यूक्रेन में सैन्य ताकत के मामले में कौन आगे है, देखिए.

After Russian President Vladimir Putin's announcement of military operation in Ukraine, situations have dramatically changed in Ukraine. Several reports mentioned explosions in Ukraine's Kyiv. In this video, we take a look at the military strengths of Russia and Ukraine.