scorecardresearch

COVID: Omicron से मुकाबले के लिए दुनियाभर के देशों ने कसी कमर, देखें तैयारियां

दक्षिण अफ्रीका से निकलकर दुनिया भर को संक्रमित करने की फिराक में लगे कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट का मुकाबला करने के लिए मुल्कों ने तैयारी शुरू कर दी है. ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी समेत 13 देशों में कोरोना का ये नया शक्तिशाली वेरिएंट घुसपैठ कर चुका है. ज्यादातर देश ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए ट्रैवल बैन लागू कर चुके हैं. इजरायल ने विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर बैन लगा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल बॉर्डर को दोबारा से खोलने के फैसले पर रोक लगा दी है. वहीं, ब्रिटेन ने कोरोना टीके के बूस्टर डोज कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी देने का फैसला किया है. देखें ओमिक्रॉन से मुकाबले के लिए देश कैसे कर रहे हैं तैयारियां.

After being detected in southern Africa, the cases of Omicron variant of coronavirus have been spotted in over a dozen countries. Watch this video to know how countries are preparing against this new variant of coronavirus.