scorecardresearch

Akshardham In The US: अमेरिका में बने दुनिया के दूसरे बड़े हिंदू मंदिर की क्यों हो रही चर्चा, जानिए

अमेरिका में न्यूजर्सी के रॉबिन्सविले टाउनशिप में बने इस मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है. शानदार नक्काशी वाले खंबों और दीवारों से लेकर इस मंदिर परिसर में भूतल से छत और गुंबद तक भारतीयता की साफ-साफ झलक दिखती है. आधुनिक युग में भारत के बाहर बना ये दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक है, बल्कि दावा किया जा रहा है कि क्षेत्रफल के हिसाब से विदेश में ये दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. स्वामीनारायण मंदिर के प्रवेश द्वार से नीलकंठवर्णी की एक भव्य मूर्ति देखी जा सकती है. इस प्रतिमा के पास एक ब्रह्मकुंड बनाया गया है और इसमें एक फव्वारा भी है. खास बात ये है कि इस ब्रह्मकुंड में माही, ओजत, भागीरथी, गंगा, यमुना, नर्मदा, गंडकी, गोदावरी, हुगली जैसी कई नदियों का संगम होता है. यह मंदिर हिंदू समुदाय के लिए आस्था का बड़ा केंद्र तो है ही, अमेरिका और यहां बसे दूसरे देशों, धर्मों औऱ समुदायों के लोगों को भी यहां आकर भारतीय संस्कृति को जानने और समझने का एक प्रमुख केंद्र है.

In this video is see the inside view of newly built akshardham mandir in new Jersey of USA.