scorecardresearch

यूक्रेनी अजोव रेजीमेंट आतंकवादी समूह घोषित, यूक्रेन के कैदियों पर अब चल सकता है आतंकवाद का मुकदमा

रूस के सुप्रीम कोर्ट ने यूक्रेन के अजोव रेजीमेंट को प्रतिबंधित आतंकवादी समूह घोषित किया है. इस घोषणा के बाद रूस अब युद्धबंदी के रूप में गिरफ्तार यूक्रेन के कैदियों पर आतंकवाद का मुकदमा चला सकता है. दक्षिण यूक्रेन के मारियापोल में रूस के साथ हुई लड़ाई में अजोव रेजीमेंट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रूस लगातार इस रेजीमेंट पर नाजियों की रणनीति अपनाने के आरोप लगा रहा है. रूस के महा अभियोजक कार्यालय ने अजोव को आतंकी समूह घोषित करने के लिए इस साल मई में प्रस्ताव पेश किया था. अजोव रेजीमेंट के कई लड़ाके इस समय मास्को के बंधक हैं. रूसी अधिकारियों ने उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. इसमें आम नागरिकों की हत्या के मामले शामिल हैं.

Russia's Supreme Court has declared Ukraine's Azov Regiment a banned terrorist group. After this announcement, Russia can now prosecute Ukraine's prisoners of war arrested for terrorism. The Azov Regiment played an important role in the battle with Russia in Mariapol, southern Ukraine. Russia is constantly accusing this regiment of adopting the tactics of the Nazis. Russia's Prosecutor General's Office proposed in May this year to designate Azov as a terrorist group. Several fighters of the Azov regiment are currently hostage to Moscow. Russian authorities have filed several criminal cases against him. This includes cases of murder of civilians.