अमेरिका का मशहूर यलोस्टोन नेशनल पार्क इस वक्त बर्फ से ढका हुआ है. यहां की वादियां बर्फ की सफेद चादरों से ढककर और भी खूबसूरत हो चली हैं. ये पार्क अमेरिका में व्योमिंग, मोन्टाना और आयडाहो राज्यों की सीमा पर मौजूद है. बर्फीले मौसम ने इस पार्क की खूबसूरती में मानो चार चांद लगा दिए हैं. येलोस्टोन पार्क की खूबसूरती जमीन पर कुदरत के किसी करिश्मे से कम नहीं है. सर्दियों की आमद होते ही पूरा पार्क बर्फ की चादर से ढक जाता है. बर्फीली हवाएं और बर्फिली फिजाओं से ये पार्क जमीन पर जन्नत का एहसास देता है. देखें खूबसूरत नजारा.
Yellowstone National Park in United States is spread over Wyoming, Montana, and Idaho states. Nowadays the park is covered with a layer of snow. Take a video tour of this beautiful park.